K Kavitha ने आदिवासी दिवस पर दिया वीडियो संदेश, UCC को लेकर कही ये बात!

author-image
New Update

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति यानी (BRS) नेत्री के. कविता ने आदिवासी दिवस के मौके पर वीडियो संदेश के जरिए शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों के हितों को बचाने और उनके अधिकारों को लेकर भी बात की। के. कविता ने चंद्रशेखर राव की सरकार के किए गए कामों को भी बताया। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि किस तरह तेलंगाना सरकार ने आदिवासी वर्ग के लिए काम किए हैं। अपने संदेश में के कविता ने देश की अन्य राज्य सरकारों को भी आदिवासियों के हितों में काम करने की नसीहत दी।  इस दौरान बीआरएस नेत्री के. कविता ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने यूसीसी यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी विरोध किया है।