महाकुंभ समापन पर PM मोदी ने लिखा ब्लॉग, कहा- सेवा में कमी रह गई हो, तो क्षमाप्रार्थी हूं

प्रधानमंत्री मोदी ने इस महाकुंभ को सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना का जागरण बताया। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक क्षण करार दिया, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को और मजबूत करेगा।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
mahakumbh 2025 a

महाकुंभ 2025

प्रयागराज महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी 2025 को किया जा रहा है। 12 वर्षों के बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो चुका है, और यह 26 फरवरी तक जारी रहेगा। इस धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में 45 दिनों के दौरान 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक, इस महाकुंभ में 15 लाख से ज्यादा विदेशी श्रद्धालुओं के भी शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, खबर आ रही है कि ज्यादा भीड़ की वजह से संगम तट पर कई महिलाएं बेहोश हो गई हैं।

महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है और आज पौष पूर्णिमा पर पहला स्नान है। इस समय तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। बता दें यह संख्या 1 करोड़ तक पहुंच सकती है। श्रद्धालु 45 दिन के कल्पवास की शुरुआत भी आज से करेंगे।

महाकुंभ 2025 में स्नान और शाही स्नान की तिथियां


- 13 जनवरी 2025 (सोमवार) - पौष पूर्णिमा स्नान
- 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) - मकर संक्रांति शाही स्नान
- 29 जनवरी 2025 (बुधवार) - मौनी अमावस्या शाही स्नान
- 3 फरवरी 2025 (सोमवार) - वसंत पंचमी शाही स्नान
- 12 फरवरी 2025 (बुधवार) - माघी पूर्णिमा स्नान
- 26 फरवरी 2025 (बुधवार) - महाशिवरात्रि स्नान

इस महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु एकत्र होकर पवित्र स्नान करेंगे और धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से मोक्ष और आशीर्वाद की प्राप्ति करेंगे।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

PM मोदी छतरपुर के बाबा पंडोखर सरकार पंडोखर सरकार कुंभ में शाही स्नान शाही स्नान की तारीख कुंभ 2025 प्रयागराज महाकुंभ मेला प्रयागराज महाकुंभ 2025 Prayagraj Mahakumbh 2025 National News महाकुंभ-2025 की शाही स्नान की तिथियों का ऐलान Mahakumbh News
Advertisment