प्रयागराज महाकुंभ : सेक्टर 19 में लगी भीषण आग पर पाया काबू

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुलाई गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
एडिट
New Update
प्रयागराज महाकुंभ में आग

प्रयागराज महाकुंभ में आग Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गई हैं।  फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के कैंप में आग लग गई है। आग फैलती जा रही है। अफरा-तफरी मची हुई है। अंदर से सिलेंडर फटने की आवाजें भी आ रही थीं।

दूसरे कैंपों में फैल रही आग

फिलहाल आग  पर काबू पर लिया गया है। आग एक कैंप से दूसरे कैंप में फैलती जा रही थी। कहा जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी है। लोग दूसरे सिलेंडर लेकर बाहर की ओर भाग रहे हैं। सभी बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई है। कैंप के अंदर से हल्के धमाकों की आवाजें भी आ रही थीं। एंबुलेंस को भी मौके पर लाया गया है। मुख्य फायर कैंप से चार बड़ी फायर ब्रिगेड और आठ बुलेट भी भेजी गई हैं।

कई सिलिंडर हो चुके हैं ब्लास्ट

आग लगने के बाद सिलेंडरों के फटने से अफरा-तफरी मच गई थी। एक के बाद एक करीब एक दर्जन सिलेंडर फट गए, जिससे दमकलकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में आ गए हैं। 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग

अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा दिया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ऊपर से रिकॉर्ड किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

यूपी Prayagraj Mahakumbh 2025 महाकुंभ Prayagraj Maha Kumbh प्रयागराज महाकुंभ