/sootr/media/media_files/2025/01/19/jgdeFKgVTjcSDBbDGHea.jpeg)
प्रयागराज महाकुंभ में आग Photograph: (the sootr)
महाकुंभ के मेला क्षेत्र में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां बुलाई गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के कैंप में आग लग गई है। आग फैलती जा रही है। अफरा-तफरी मची हुई है। अंदर से सिलेंडर फटने की आवाजें भी आ रही थीं।
दूसरे कैंपों में फैल रही आग
फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है। आग एक कैंप से दूसरे कैंप में फैलती जा रही थी। कहा जा रहा है कि सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी है। लोग दूसरे सिलेंडर लेकर बाहर की ओर भाग रहे हैं। सभी बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई है। कैंप के अंदर से हल्के धमाकों की आवाजें भी आ रही थीं। एंबुलेंस को भी मौके पर लाया गया है। मुख्य फायर कैंप से चार बड़ी फायर ब्रिगेड और आठ बुलेट भी भेजी गई हैं।
प्रयागराज: महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग हुई विकराल, 20-25 टेंट जलकर राख
— TheSootr (@TheSootr) January 19, 2025
➡शास्त्री रेलवे ब्रिज के नीचे सेक्टर 19, विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में लगी आग
➡सिलेंडर फटने के बाद मची अफरा-तफरी
➡मौके पर दमकल की गाडियां मौजूद#MahaKumbh2025#Fire#FireAccident… pic.twitter.com/QgHJ7GSmDb
कई सिलिंडर हो चुके हैं ब्लास्ट
आग लगने के बाद सिलेंडरों के फटने से अफरा-तफरी मच गई थी। एक के बाद एक करीब एक दर्जन सिलेंडर फट गए, जिससे दमकलकर्मियों को राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में आ गए हैं। 50 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।
गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग
अधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के कैंप में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण है कि आसपास के पूरे इलाके में आसमान में काला धुआं छा गया है। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के पूरे इलाके को खाली करा दिया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने ऊपर से रिकॉर्ड किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक