भोपाल. पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में चुनाव आयोग की ओर से सोमवार यानी 8 अप्रैल को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के ज्वॉइंट सेक्रेटरी अर्णब चटर्जी को ज्वॉइंट चीफ इलेक्टोरल अफसर नियुक्त किए जाने के बाद अब बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ( election Commission ) ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सभी गाड़ियों में GPS लगेगा, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चुनाव आयोग के के इस कदम से EVM समेत पोलिंग मटेरियल के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। साथ ही ये सुनिश्चित हो सकेगा कि स्ट्रॉन्ग रूम में ले जाते वक्त भी उनमें कोई छेड़छाड़ न हो सके।
15 तारीख तक बढ़ेगा फोर्स
निर्वाचन आयोग ने गृह मंत्रालय को पश्चिम बंगाल में केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स ( CAPF ) की 100 और कंपनियां तैनात करने निर्देश दिया हैं। आयोग ने ये भी कहा कि 15 अप्रैल या उससे पहले कंपनियों की तैनाती कराई जाएं। चुनाव आयोग के निर्देश पर गृह मंत्रालय CRPF की 55 कंपनियां और सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) की 45 कंपनियां पश्चिम बंगाल में तैनात करेगी।