केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। शाह 8 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं। शाह मंगलवार शाम करीब 4 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। यहां 4:30 बजे फव्वारा चौक से रोड शो शुरू करेंगे। वे रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री नाइट स्टे छिंदवाड़ा में ही करेंगे। पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन और रोड शो के लिए भाजपा संगठन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है।
दिग्विजय सिंह भरेंगे नामांकन
कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह भी आज नामांकन करेंगे। वह साधारण तरीके से राजगढ़ मुख्यालय पर नामांकन करने जाएंगे। उनके साथ केवल उनके प्रस्तावक-समर्थक और वकील ही मौजूद रहेंगे। दिग्विजय सिंह ने कुछ दिन पहले ही सभी से कहा है कि वे प्रचार में रहें, नामांकन में आने के लिए सभी से मना किया गया है। राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर 15 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। गुना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह के नामांकन की डेट अभी सामने नहीं आई है।
सिंधिया लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन
ज्योतिरादित्य सिंधिया आज अपना नामांकन भरेंगे। गुना लोकसभा का नामांकन शिवपुरी जिला मुख्यालय पर होगा। नामांकन से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को गुना पहुंचे। उन्होंने गुरुद्वारा, जैन मंदिर और बीसभुजा माता मंदिर पर दर्शन किये। आज सुबह वह हनुमान टेकरी पर पहुंचे। CM मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व CM उनके साथ रहेंगे। यहां पूजा-अर्चना करने के बाद वह रैली के रूप में शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। वह म्याना, बदरवास, कोलारस होते हुए शिवपुरी पहुंचेंगे। शिवपुरी शहर की एंट्री से रोड शो होगा। दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर वे अपना नॉमिनेशन करेंगे। इसके बाद पोलो ग्राउंड में आमसभा होगी। CM के आगमन को लेकर हनुमान टेकरी परिसर में तैयारी की गई है। टेकरी से एक किलोमीटर पहले हेलिपैड बनाया गया है। सोमवार को कलेक्टर, SP सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया था। CM औरपूर्व CM हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। यहां से वे कार से जरिये टेकरी जाएंगे। टेकरी पर बालाजी सरकार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।