/sootr/media/media_files/KOXEisy23fQAo4KjUEDm.jpg)
संजय गुप्ता@ INDORE.
Lok Sabha Election Result 2024 :इंदौर में बीजेपी के शंकर लालवानी ( BJP Shankar Lalwani ) ने देश में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड रच दिया है। उन्होंने निकट प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के संजय सोलंकी को 11 लाख 75 हजार 092 वोट से हरा दिया। लालवानी को कुल 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले। हालांकि, बीजेपी के बाद दूसरे नंबर पर नोटा रहा है, जिसने 2 लाख 18 हजार 674 वोट हासिल किए हैं। यह भी नोटा का अभी तक का सबसे ज्यादा वोट पाने का रिकार्ड है। अभी तक यह रिकार्ड बिहार की गोपालगंज सीट पर 51 हजार 666 वोट का था, जो साल 2019 में बना था।
लालवानी को 79 फीसदी वोट मिले, नोटा को करीब 14 फीसदी
लालवानी को कुल डले करीब 15.63 लाख वोट में से 79 फीसदी वोट मिले और उनको कुल वोट 12 लाख 26 हजार 751 मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे बीएसपी के संजय सोलंकी को 51 हजार 659 वोट मिले। नोटा क्योंकि चुनाव आयोग नियमानुसार निकट प्रतिद्वंद्वी नहीं माना जाता है इसलिए लालवानी की जीत बीएसपी से तय होगी न कि नोटा से जो 11.71 लाख वोट बनती है। नोटा को 13.94 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं बीएसपी का वोट प्रतिशत करीब 3.29 फीसदी रहा है।
कांग्रेस का वोट बैंक बीजेपी, नोटा और बीएसपी को मिला
कांग्रेस का साल 2019 में वोट बैंक 32 फीसदी था और बीजेपी का 65 फीसदी। इस बार कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी अक्षय बम के ऐनवक्त पर बीजेपी में जाने के बाद कोई प्रत्याशी नहीं था। उनका वोट बैंक 14 फीसदी छिटककर बीजेपी के साथ गया और वहीं तीन फीसदी बीएसपी के पास गया तो नोटा ने 14 फीसदी वोट बैंक कांग्रेस का ले लिया। बीते चुनाव में बीएसपी को मात्र 0.30 फीसदी वोट मिले थे जो साढे हजार से ज्यादा था और नोटा को 0.50 फीसदी जो पांच हजार वोट का था।