/sootr/media/media_files/1zvN2hMzrus6rirF0MTY.jpeg)
मप्र में इनके कटेंगे टिकट
चौंकिए कि आप मध्यप्रदेश में हैं.
वैसे ये लाइन आपने कुछ यूं सुनी होगी कि मुस्कुराइए आप मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में हैं. लेकिन बात चुनाव की हो तो मध्यप्रदेश में हैरान होना लाजमी है. ये हैरानी भी बहुत सारे सवालों के साथ आती है. ये चुनावी अदा मध्यप्रदेश को सिखाई है बीजेपी ने. जो हर बार चुनाव से पहले ऐसे फैसले करती है जो हैरान करते हैं. विधानसभा चुनाव तो इसकी एक बानगी भर थे. अब बारी लोकसभा चुनाव की है. इस चुनाव से पहले भी चौंकने के लिए तैयार रहिए. क्योंकि बीजेपी ने इस काम की तैयारी पूरी कर रखी है. बीजेपी के पास इस बार चौंकाने के लिए वजहें भी बहुत सारी हैं.
पहली वजह है उन पांच सांसदों की सीट जो विधानसभा चुनाव लड़े थे. उसके बाद से उनकी सीट खाली है. उन सीटों पर नए चेहरे नजर आएंगे.
दूसरी वजह है कुछ ऐसी सीटें जहां के सांसदों का रिपोर्ट कार्ड ठीक नहीं है या उनका पिछला रिकॉर्ड ही उन पर भारी पड़ रहा है. ऐसे सांसदों की लिस्ट भी तकरीबन तैयरा हो चुकी है. जिनके बदलेअब किसी और को टिकट दिया जा सकता है.
https://youtu.be/79-TX7r84C8?si=zPBro1buB2-823WV
https://youtu.be/Kg9chcEcE3o?si=J3maB3Gm_nAmWROt