भोपाल. देश में लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ( Chief Election Commissioner Rajiv Kumar ) ने चुनावी कार्यक्रम घोषित किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों से संयम बरतने की अपील करते हुए एक नसीहत भी दी। राजीव कुमार ने मसहूर शायर मरहूम बशीर बद्र का एक शेर सुनाया। उन्होंने कहा कि 'दुश्मनी जम कर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों' । दरअसल, उनका कहना था कि चुनाव के दौरान नेताओं को अपनी भाषाशैली पर ध्यान रखना चाहिए और कोई भी ऐसी बात नहीं कहना चाहिए, जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उनका कहना था कि आज के दौर में नेता आज किसी और दल में हैं। कल किसी और पार्टी में हो सकते हैं। कब एक दूसरे के साथ काम करना पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए चुनाव के दौरान अपनी भाषा पर अंकुश रखें, संयम बरतें।
बुजुर्गों को दी जाएगी सहूलियत
मुख्य चुनाव आयुक्त ( Chief Election Commissioner ) राजीव कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान बुजुर्गों को वोट डालने के लिए कई सहूलियतें दी जाएंगी। देशभर में 85 साल की उम्र से ज्यादा के जितने भी वोटर्स हैं, उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा। आंकड़ों की बात करें तो देश में इस समय कुल 96.8 करोड़ वोटर्स हैं। इसमें से 49.7 करोड़ पुरुष हैं और 47 करोड़ महिलाएं हैं। इनमें से 1.82 करोड़ वोटर्स पहली बार इन चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।