कांग्रेस रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने वाले BJP के विज्ञापन पर रोक लगवाने EC पहुंची

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार का दौर शुरू हो गया है। सभी पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं। बीजेपी के विज्ञापनों को भ्रामक बताते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Congress reaches EC to ban BJP advertisement calling for stopping Russia Ukraine war द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. रूस-यूक्रेन युद्ध (  Russia-Ukraine war ) रुकवाने वाले बीजेपी के विज्ञापन ( : BJP advertisement ) सहित अन्य आपत्तियों को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची है।  कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कांग्रेस द्वारा भाजपा के जिन भ्रामक विज्ञापनों पर आपत्ति जताई गई है, उनमें - 2जी से संबंधित विज्ञापन भी शामिल है। इस मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है कि 2जी में कुछ भी नहीं हुआ। बीजेपी की ओर से भ्रामक विज्ञापन चलाए जा रहे हैं।

ये आपत्तियां दर्ज कराईं

• BJP ने 2G पर एक वीडियो जारी किया, जो पूरी तरह अनुचित है ।

• रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के दावे वाले वीडियो।

 • विज्ञापन में सेना का इस्तेमाल।

 • 'मोदी की गारंटी' जैसे विज्ञापन।

 • BJP की स्टेट यूनिट द्वारा डाली गई आपत्तिजनक पोस्ट।

 • PM मोदी द्वारा धर्म और धार्मिक बातों का कटाक्ष के रूप में इस्तेमाल।

 • सांसद शोभा करंदलाजे का तमिलनाडु से जुड़ा बयान।

विज्ञापन में युद्ध रुकवाने का दावा

कुछ समय पहले बीजेपी ने अपना एक चुनावी विज्ञापन का वीडियो जारी किया है। इसमें रूस - यूक्रेन युद्ध के समय भारत लौट रहे छात्र-छात्रा दिख रहे हैं। इसमें एक युवती अपने पिता से कहती है कि पापा मोदी जी ने वॉर रुकवा दी और हमारी बस निकाली।

कांग्रेस BJP Russia-Ukraine war रूस-यूक्रेन युद्ध BJP advertisement