एनडीए के 400 पार के अनुमान पर भारी सट्टा बाजार का रुझान, मतगणना के बाद रुझानों में पिछड़े एक्जिट पोल

एक्जिट पोल एनडीए को 342 से 401 सीट मिलने का दावा कर रहे थे। जबकि इंडी अलायंस को 107 से 169 सीट तक पहुंचने का अनुमान दिखा रहे थे। मंगलवार को इवीए खुलने के साथ ही एक्जिट पोल के दावों की हवा निकल गई।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
SANDEEP 2024 Copy of STYLESHEET THESOOTR - 2024-06-04T125847.526.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय शर्मा@ BHOPAL. इवीएम (EVM ) खुलते ही लोकसभा चुनाव के रुझानों से जनमत की तस्वीर साफ होने लगी है। शुरूआती दौर के रुझानों में आंकड़े सट्टा बाजार के दावों की ओर झुके नजर आ रहे हैं। यानी लोकसभा सीटों पर जीत-हार के अनुमान में सट्टा बाजार का दावा ज्यादा सटीक बैठ रहा है। देश के प्रमुख सट‍्टा बाजार एनडीए को 253 से 283 जबकि इंडिया गठबंधन को 180 से 246 से सीट दे रहे हैं। वहीं ज्यादातर एजेंसियों के एक्जिट पोल एनडीए को 342 से 401 सीट मिलने का दावा कर रहे थे। जबकि इंडी अलायंस को 107 से 169 सीट तक पहुंचने का अनुमान दिखा रहे थे। मंगलवार को इवीए खुलने के साथ ही एक्जिट पोल के दावों की हवा निकल गई। 

एजेंसियों ने एक्जिट पोल किए थे जारी 

लोकसभा चुनाव की मतगणना से तीन दिन पहले यानी 1 जून को देश के मीडिया हाउस और उनकी एजेंसियों द्वारा एक्जिट पोल जारी किए थे। इनमें से ज्यादातर में बीजेपी और एनडीए को 400 पार तक सीट मिलने का अनुमान जताया गया था। न्यूज 24  के टुडेज चाणक्य में 400, इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया और इंडिया टीवी - सीएनएक्स के एक्जिट पोल में एनडीए को 401, एबीपी- सी वोटर्स ने 383,  टीवी 9- पोल स्ट्रैट-पीपल्स इनसाइड ने एनडीए के 342 सीट तक पहुंचने का दावा किया था। वहीं रिपब्लिक -पीमारक्यू ने एनडीए गठबंधन को 359, जन की बात ने 392, रिपब्लिक मैट्रिज ने 368, टाइम्स नाऊ ने 358, इंडिया न्यूज- डी डायनामिक्स 371 और न्यूज नेशन 378 तक सीट दे रहे थे। लेकिन गणना के रुझान इन आंकड़ों से फिलहाल काफी पीछे हैं। यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि जनमत एक्जिट पोल पर भारी पड़ता दिख रहा है।

सट्टा बाजार

अब बात करते हैं देश के चर्चित सट्टा बाजारों की। देश में सबसे ज्यादा चर्चा फलौदी सट्टा बाजार की होती है। इस सट्टा बाजार के दावों को सबसे ज्यादा सटीक माना जाता है। चाहे देश में पूर्व में हुए लोकसभा चुनाव हों या फिर राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव। फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े परिणामों के बहुत नजदीक पहुंचते रहे हैं। 2024 के आम चुनावों को लेकर भी फलौदी सट्टा बाजार ने एनडीए को 253 तो इंडिया गठबंधन को 246, पालनपुर ने एनडीए को 247 और इंडी को 225, कोलकाता ने एनडीए को 261 और इंडी को 228 सीटें मिलने का दावा किया था। अहमदाबाद, सूरत और इंदौर का सट्टा बाजार भी एनडीए को 270 से 283 सीटें दे रहे हैं। देशभर में जारी मतगणना के दौरान सामने आ रहे रुझान सट्टा बाजार के दावों की हवा के  साथ जाते दिख रहे हैं। 

 देश के प्रमुख सट्टा बाजार

गठबंधन को मिलने वाली सीटों का दावा- सट्टा बाजार के दावों में बीजेपी- कांग्रेस की सीटों के दावे

सट्टा बाजार- NDA INDI- सट्टा बाजार- BJP-Congress
फलौदी-253 - 2 46 - फलौदी -  209  -  117
पालनपुर-247- 225-पालनपुर -216 - 112
कोलकाता-261-228-कोलकाता-218    128               
बेलगाम-265-230-बेलगाम-223-120
बोहरी-255-212-बोहरी-227-115
करनाल-263-231-करनाल-235-108
विजयवाड़ा- 251- 237-विजयवाड़ा-224 -121
अहमदाबाद-270-193-अहमदाबाद 241-104
सूरत-282-186-सूरत-247-96
इंदौर-283-180-इंदौर-260-94

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लोकसभा चुनाव एक्जिट पोल सट्टा बाजार इवीएम लोकसभा सीटों पर जीत-हार सट‍्टा बाजार एनडीए