लोकसभा चुनाव 2024 ( lok sabha election 2024 ) के अंतिम चरण का मतदान आज 1 जून को खत्म हो गया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसमें गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी ( एआरओ ) एसडीएम अमित जायसवाल ने एक आदेश जारी किया था। इस आदेश में उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सुबह चार बजे नींद से जगाने के लिए पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। आदेश जारी होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
लेखपालों ने किया विरोध
ड्यूटी आदेश जैसे ही वाट्सग्रुप पर भेजा गया, कर्मचारियों ने विरोध कर दिया। जिला लेखपाल संघ के मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि ग्रुप में आदेश आने के बाद इसका विरोध कर स्पष्ट बता दिया गया कि कोई लेखपाल इस तरह की ड्यूटी नहीं करेगा।
एसडीएम ने डिलीट किया आदेश
आदेश जारी करने वाले अधिकारी एसडीएम अमित जायसवाल ने तत्काल आदेश को ग्रुप से डिलीट कर दिया। एसडीएम से पक्ष लेने का प्रयास किया जा रहा है।
Thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें