Lok sabha Election 2024 | Congress के सामने अब क्या है सबसे बड़ी चुनौती

9 मार्च को ही इंदौर के दो पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल बीजेपी में शामिल हो चुके हैं... ऐसे में अब कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती बचे हुए लोगों को संभालना ही है... लेकिन मुश्किलें हैं कि कांग्रेस के लिए खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं...

Advertisment
author-image
ATUL DWIVEDI
New Update
5

कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की लिस्ट

मप्र कांग्रेस ( Madhya pradesh congress ) में इस वक्त कुछ ठीक नहीं है। एक तरफ पार्टी के नेताओं का एक के बाद जाने का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ सिर पर लोकसभा चुनाव हैं...जिसके लिए पार्टी उम्मीदवार ही तय नहीं कर पा रही है। 9 मार्च को ही इंदौर के दो पूर्व विधायक संजय शुक्ला (Sanjay shukla ) और विशाल पटेल ( Vishal patel ) बीजेपी में शामिल हो चुके हैं... ऐसे में अब कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती बचे हुए लोगों को संभालना ही है...लेकिन मुश्किलें हैं कि कांग्रेस के लिए खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ समय में जिन नेताओं ने कांग्रेस छोड़ दी उनकी अगर बात की जाए तो उनमें...एक नाम आता है शिवपुरी की कोलारस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बैजनाथ सिंह यादव का, बैजनाथ पहले बीजेपी में थे, कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए...और अब खबरें ये आ रही हैं कि कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद नाम आता है पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह कालूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, पिपरिया से पूर्व विधायक अर्जुन पलिया, भोपाल शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जैसे नेता अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इनमें भी कुछ नेता ऐसे हैं जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था....लेकिन एक के बाद इन नेताओं का कांग्रेस छोड़ना कहीं ये तो नहीं दिखाता कि इनके ऊपर लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रेशर था... .तो फिलहाल तो कांग्रेस के पास सबसे बड़ी चुनौती खुद का घर बचाने की है...क्योंकि कमलनाथ प्रदेश में 12-13 सीट जीतने का दावा तो कर रहे हैं...लेकिन जिताऊ उम्मीदवार लाएंगे कहां से।

वीडियो और भी हैं...

https://youtu.be/Qi4QMgbcbWE?si=CZ0B1P8u24HjN-5l

लोकसभा चुनाव CONGRESS संजय शुक्ला LokSabha Elections