लोकसभा चुनाव ( Lok Shabha Election Results ) की वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें रिजल्ट पर हैं। कल यानी 4 जून को 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से शुरू हुआ चुनाव प्रचार, 75 दिन चला। 19 अप्रैल से 1 जून तक सात फेज में वोटिंग हुई।
8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
इस बार लोकसभा चुनाव कुल 8360 उम्मीदवार मैदान में थे। जानकारी के मुताबिक इस बार नेशनल पार्टी से 1333, स्टेट पार्टी से 532 , गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से 2580 और निर्दलीय से 3915 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। ( Lok Sabha Election )
कब से शुरू होगी गिनती
लोकसभा चुनाव और उपचुनाव की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से होगी। मतगणना के रुझान और नतीजे भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर मौजूद होंगे। वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप दोनों पर भी आप नतीजे देख सकते है।
लोकसभा रिजल्ट सबसे तेज द सूत्र एप पर
4 जून की सुबह से ही आप द सूत्र एप पर लोकसभा चुनाव के नतीजे सबसे तेज और सबसे सटीक पढ़ और देख सकते हैं। आप द सूत्र की एप को गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से आज ही फ्री में डाउनलोड करें...
चुनाव से जुड़ी हर खबर से आप रहेंगे अपडेट
-
Live ब्लॉग होगा। ये आपको पल-पल का अपडेट देगा, हर राज्य के लिए अलग-अलग विस्तार में बताएगा।
-
दुनियाभर के मीडिया, टॉप लीडर्स और सेलेब्रिटीज के इलेक्शन रिएक्शंस के बार में भी बताया जाएगा।
-
वीडियो और बेहतरीन ग्राफिक्स भी चुनाव से जुड़े आपको देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर भी द सूत्र आपको हर लगातार देता रहेगा।
वोटर हेल्प लाइन ऐप पर ये सुविधा भी मिलेगी
वोटर हेल्पलाइन ऐप पर कई फीचर्स अपडेट किए गए हैं। इसे निर्वाचन क्षेत्रवार या राज्यवार नतीजों के साथ-साथ जीतने वाले, बढ़त हासिल करने या पिछड़ने वाले उम्मीदवार का विवरण जानने के लिए उपलब्ध फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
अब जानिए क्या कह रहा है सट्टा बाजार
फलोदी सट्टा बाजार
फलोदी सट्टा बाजार का आकलन काफी सटीक माना जाता है। फलोदी सट्टा बाजार 500 सालों से आकलन के लिए जाना जाता है, जहां चुनाव को लेकर काफी आकलन किए जाते हैं। फलोदी सट्टा बाजार की मानें तो पूरे देश में बीजेपी को 305 से 307 सीट मिलते दिख रही है। जबकि एनडीए को 350 से 355 सीटें देकर एक बार फिर एनडीए की सरकार बनते दिख रही है। यानी एग्जिट पोल से फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ों में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है।
सट्टा बाजार की भविष्यवाणी
- सट्टा बाजार बीजेपी एनडीए कांग्रेस इंडिया ब्लॉक
- फलोदी सट्टा बाजार 209 253 117 246
- पालनपुर सट्टा बाजार 216 247 112 225
- बेलगाम सट्टा बाजार 223 265 120 230
- कोलकाता सट्टा बाजार 218 261 128 228
- विजयवाड़ा सट्टा बाजार 224 251 121 237
- अहमदाबाद चोखा बाजार 241 270 104 193
क्या कहता है Exit Poll
एग्जिट पोल्स क्या होते हैं और वो कैसे किए जाते हैं?
एग्जिट पोल्स वोट करके पोलिंग बूथ के बाहर आए लोगों से बातचीत या उनके रुझानों पर आधारित हैं। इनके जरिए अनुमान लगाया जाता है कि नतीजों का झुकाव किस ओर है। इसमें बड़े पैमाने पर वोटरों से बात की जाती है। इसे कंडक्ट करने का काम आजकल कई ऑर्गनाइजेशन कर रहे हैं।
thesootr links