भोपाल. मध्य प्रदेश में 6 मई को जोरदार चुनावी घमासान देखने को मिल सकता है। 6 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) खरगोन में जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। 6 मई को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जोबट में चुनावी सभा होगी। कांग्रेस और बीजेपी के दो सबसे बड़े चेहरे एक ही दिन में मध्य प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रहे हैं। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। लोकसभा चुनाव 2024 में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) एक ही दिन मध्य प्रदेश में चुनावी दौरे पर रहेंगे।
आदिवासी वोटर्स को साधने की कोशिश
अलीराजपुर जिले के जोबट में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है। रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ( Congress candidate Kantilal Bhuria ) के समर्थन में यह सभा होगी, जिसमें राहुल आदिवासी मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां तेज कर दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने जिले के कांग्रेस नेताओं की बैठक कर विधायक विक्रांत भूरिया ( MLA Vikrant Bhuria ) , जोबट विधायक सेना पटेल ( Jobat MLA Sena Patel ) , महेश पटेल , कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम राठौड़ के साथ आज सभास्थल का जायजा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि राहुल गांधी 12 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिजन से मुलाकात भी कर सकते है। झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया का कहना है कि गांधी की सभा को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। इसे लेकर जोबट में पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली गई है। इसमें बूथ स्तर तक से मतदाताओं को सभा में लाने का लक्ष्य दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरगोन में करेंगे सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मई को खरगोन आएंगे। वे यहां खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। ज्ञात हो कि खरगोन सीट पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। खरगोन के नवग्रह मैदान पर प्रधानमंत्री की सभा होगी।