लोकसभा चुनाव : पुलिस की लापरवाही , सीएम मोहन यादव की सभा में अव्यवस्था फैलाई

सीएम मोहन यादव ( Madhya Pradesh CM Mohan Yadav ) बोडा में बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां पुलिस ने जनता को मंच से काफी दूर बैठा दिया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Lok Sabha elections Madhya Pradesh CM Mohan Yadav reprimanded the police from the stage द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की नाराजगी का सामना पुलिस अफसरों को करना पड़ा है। सीएम ने मंच से ही पुलिस को जमकर फटकार लगा दी। सीएम का यह रूप देख सभा में मौजूद पब्लिक तालियां बजाने लगी और जिंदाबाद के नारे लगने लगे। वाकया है राजगढ़ जिले के बोडा का। यहां सीएम मोहन यादव बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।

पुलिस ने जनता को मंच से काफी दूर किया

दरअसल सीएम मोहन यादव ( Madhya Pradesh CM Mohan Yadav ) बोडा में बीजेपी उम्मीदवार रोडमल नागर के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां पुलिस ने जनता को मंच से काफी दूर बैठा दिया। यह देखकर सीएम मोहन यादव नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों से नाराज होते हुए पूछा ये सब क्या है। लोगों को मंच से इतने दूर बैठाया जाता है क्या। सुरक्षा के नाम पर ये मनमानी नहीं चलेगी। 

सीएम मोहन यादव ने हटवाए बेरिकेड्स

सीएम मोहन यादव ने मंच के पास लगाए गए बेरिकेड्स हटवा दिए और सभा में मौजूद लोगों को मंच के पास बुला लिया। सीएम की ओर से पुलिस अफसरों की खिंचाई होते देख जनता तालियां बजाने लगी और सीएम के जिंदाबाद के नारे लगाने लगी।

सीएम मोहन यादव Madhya Pradesh CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव की नाराजगी सीएम मोहन यादव नाराज