सत्ता का संग्राम...एग्जिट पोल में NDA को बहुमत , अब सट्टा बाजार ने बढ़ा दी बीजेपी की धड़कन

एक जून को सामने आए एग्जिट पोल में ज्यादातर एजेंसियों ने देश में एनडीए को बहुमत दिया है। सट्टा बाजार की राह इससे अलग है। लेन-देने के इस बाजार में एनडीए पिछड़ गया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Loksabha Election 2024 Result Exit Poll Satta Bazaar द सूत्र

चुनाव 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय शर्मा, भोपाल. पल में तोला और पल में माशा...सियासत में गजब तमाशा...। जी हां, सही पढ़ा आपने। देश में लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले जमकर ज्ञान गणित चल रहा है।

पल में एनडीए की सरकार बन जाती है और दूसरे ही पल इंडिया गठबंधन आगे हो जाता है। असल नतीजे क्या होंगे...यह तो 4 जून को ही पता चलेगा, फिलहाल तो सबके अपने-अपने आंकड़े बता रहे हैं। 

1 जून को सामने आए एग्जिट पोल में ज्यादातर एजेंसियों ने देश में एनडीए को बहुमत दिया है। सट्टा बाजार की राह इससे अलग है। लेन-देने के इस बाजार में एनडीए पिछड़ गया है।

अलग-अलग शहरों से सामने आए सट्टा बाजार के आंकड़ों में अब इंडिया गठबंधन को बहुमत बताया जा रहा है। है न गजब का ज्ञान गणित...खैर! हमें इससे परवाह नहीं। हमारा काम अपने पाठकों तक सटीक तथ्य पहुंचाना है। पढ़िए ये खास रपट...

क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े 

सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग के बाद 1 जून को देश की नामचीन एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं। इन सभी में बीजेपी और एनडीए गठबंधन को 350 से लेकर 401 सीटें तक दी गई हैं। कुछ एग्जिट पोल तो बीजेपी गठबंधन को इससे भी ज्यादा सीटें मिलने का दावा कर रहे हैं। 

देश की नामी एजेंसियों के एग्जिट पोल

  •  न्यूज-24 का टुडेज चाणक्य बीजेपी अलायंस को 400 सीट मिलने का दावा कर रहा है।
  •  इंडिया दुडे का एक्सिस माय इंडिया एनडीए को 361 से 401 सीट दे रहा है।
  •  एबीपी के सी-वोटर ने एनडीए गठबंधन को 353 से 383 सीट मिलने का अनुमान जताया है।
  •  इंडिया टीवी का सीएनएक्स एक्जिट पोल 371 से 401 सीटें सत्तारूढ़ दल को दे रहा है। 

किसने-किसें दी सीटें, पढ़िए

इसी तरह टीवी 9 का पोल स्ट्रैट और पीपल्स इनसाइट 342, रिपब्लिक पीमारक्यू 359 सीट, जन की बात 362 से 392, रिपब्लिक मैट्रिज 353 से 368, टाइम्स नाऊ 358, इंडिया न्यूज का डी-डायनामिक्स 371 और न्यूज नेशन एक्जिट पोल ने एनडीए को 342 से 378 सीटें दी हैं।

इन सभी Exit Poll में कांग्रेस के इंडिया अलायंस को 107 से 182 तक सीटें मिलने के रुझान हैं। इसके अलावा ये एग्जिट पोल अन्य के रूप में क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8 से 48 तक सीट मिलने का अनुमान जा रहे हैं।

सट्टा बाजार का इशारा , 400 से पीछे है बीजेपी  

एग्जिट पोल के आंकड़े satta baajaar के अनुमान से मेल नहीं खा रहे हैं। सट्टा बाजार का रुझान बीजेपी-कांग्रेस और दोनों के गठबंधनों में कड़ा मुकाबला होने का दावा कर रहा है। फलोदी सट्टा बाजार ( Phalodi Satta Market ) एनडीए गठबंधन को 253 तो इंडिया ब्लॉक को 246 सीटें दे रहा है। कोलकाता सट्टा बाजार के आंकड़े एनडीए को 261, इंडिया को 228 सीट का अनुमान जता रहे हैं। 

गुजराती सट्टा भी 250 से नीचे अटका  

अहमदाबाद का सट्टा बाजार बीजेपी को 241 और कांग्रेस को 104 सीट दे रहा है। इसी ने NDA को 270 और इंडिया को 193 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं पालनपुर का सट्टा बाजार बीजेपी को 216 तो कांग्रेस को 112 तो करनाल सट्टा बीजेपी को 235, जबकि कांग्रेस को 108 सीट मिलने का दावा कर रहा है।

बोहरी सट्टा बीजेपी को 227 और कांग्रेस को 115 सीट मिलने की उम्मीद जता रहा है। बेलग्राम सट्टा बाजार में बीजेपी को 223, जबकि कांग्रेस को 120 मिलती दिख रही हैं। विजयवाड़ा सट्टा में बीजेपी को 224 और कांग्रेस को 121 सीट बताई जा रही हैं।

मध्यप्रदेश के सबसे चर्चित इंदौर सट्टा बाजार बीजेपी को बढ़त के साथ 260 तो कांग्रेस को केवल 94 सीट दे रहा है। गुजरात का सट्टा बाजार सूरत मघोबी बीजेपी को 247 और कांग्रेस  को 96 सीट मिलने का अनुमान दे रहा है। 

फलोदी के दावों में गठबंधनों में 13 सीटों का अंतर  

फलोदी सट्टा बाजार एनडीए को 253 सीट और इंडिया गठबंधन को 246 सीट मिलने का दावा कर रहा है। यानी दोनों गठबंधनों के बीच केवल 13 सीटों का ही अंतर रह सकता है।

पालनपुर सट्टा बाजार एनडीए को 247 और इंडिया ब्लॉक को 225, करनाल सट्टा बाजार में एनडीए को 263 जबकि इंडिया को 231, बोहरी सट्टा एनडीए को 255 और इंडिया गठबंधन को 212 सीट दे रहा है। बेलगाम सट्टा बाजार में एनडीए को 265 जबकि कांग्रेस गठबंधन को 230 सीट मिलने का  रुझान है।

विजयवाड़ा और कोलकाता सट्टा बाजार में एनडीए को मिलने वाली सीटें 251 से 261 हैं। वहीं ये बाजार इंडिया गठबंधन को 228 से 237 सीटें दे रहे हैं। एनडीए को इंदौर सट्टा 283, अहमदाबाद सट्टा बाजार 270 और सूरत मघोबी 282 सीट मिलने का अनुमान दे रहा है।

 इंडिया गठबंधन को इंदौर में 180 सीट, अहमदाबाद सट्टा में 193 और सूरत मघोबी बाजार में 186 सीट मिलने के दावों पर खूब दांव खेले जा रहे हैं।

देखते/पढ़ते रहिए 'द सूत्र'

ये तो हुई सत्ता और सट्टा के 'पोल' की बात। आप तो कल दिनभर अपने मोबाइल का डेटा चालू रखिए। सबसे सटीक ​विश्लेषण के लिए देखते/पढ़ते रहिए 'द सूत्र'। क्योंकि हम न तो खबरों की जलेबी बनाते हैं और न ही उसे चाशनी में डुबोते। असल तथ्य अपने पाठकों और दर्शकों तक पहुंचाते हैं। द सूत्र के सभी प्लेटफॉर्म पर जनादेश 2024 के सबसे तेज नतीजे आपको देखने मिलेंगे।

Phalodi Satta Market इंदौर सट्टा बाजार satta baajaar सट्टा बाजार एनडीए इंडिया गठबंधन फलोदी सट्टा बाजार NDA इंडिया ब्लॉक एग्जिट पोल