मोदी शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद , तैयारियां शुरू

NDA बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। उसने अपने घटकदलों की बुधवार को बैठक बुलाई है। पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Loksabha Election Result 2024 PM Narendra Modi shapath grahan the sootr द सूत्र
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Loksabha Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव रिजल्ट से साफ हो गए हैं। 542 सीटों में से NDA को 291 तथा इंडी गठबंधन को को 234 सीटें मिल रही हैं। हालांकि, भाजपा 272 के बहुमत आंकड़े को पार नहीं कर पाई, लेकिन NDA को बहुमत मिल गया है। 2014 में भाजपा को 278 और 2019 में 303 सीटें मिली थीं।

इस बीच अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। NDA बुधवार को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। उसने अपने घटकदलों की बुधवार को बैठक बुलाई है।

मोदी ने नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बुलाया

पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू को फोन कर बैठक के लिए बुलाया है। राष्ट्रपति भवन में शपथ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। pm modi shapath grahan के लिए आम लोगों के लिए 5 से 9 जून तक के लिए बंद कर दिया है।

उधर, इंडी गठबंधन की भी शाम को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है। राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि इस बैठक अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, रात 10 बजे तक भाजपा को 240, कांग्रेस को 99, सपा को 37, टीएमसी को 29, डीएमके को 22, टीडीपी को 16, जेडीयू को 12, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था। कुल 7 फेज में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग हुई। 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा। 1952 में यह 4 महीने चला था। इन 2 मौकों के अलावा चुनाव की प्रोसेस अमूमन 30 से 40 दिन में पूरी हो जाती थी।

पीएम नरेंद्र मोदी Election Result 2024 लोकसभा चुनाव रिजल्ट pm modi shapath grahan Loksabha Election Result 2024 Modi shapath grahan PM Narendra Modi