/sootr/media/media_files/mrcNDkisEz3wgc8lNjZ1.jpg)
मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर बीजेपी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने यहां की सभी सीटों पर चुनाव जीता है। वहीं प्रदेश की हॉट सीट छिंदवाड़ा में इस बार बीजेपी ने बाजी मारी है। यहां कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को भाजपा के विवेक बंटी साहू ने हरा दिया है। भाजपा ने कांग्रेस से उसके एकमात्र गढ़ छिंदवाड़ा को भी छीन लिया है। ( MP Lok Sabha seats Detailed analysis )
भाजपा ने क्लीन स्वीप किया
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। इंदौर से शंकर लालवानी ने देश में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। वहीं राजगढ़ और मंदसौर सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत की हैट्रिक लगाई। सागर को 44 साल बाद महिला सांसद मिली। जबकि बालाघाट को पहली महिला सांसद मिली।
MP की 29 लोकसभा सीटों का डिटेल रिजल्ट
/sootr/media/media_files/AoWae0ZQJ3OTUvznwxUC.png)
/sootr/media/media_files/usk1Exr56QlO9XcWnQia.png)
thesootr links
मध्य प्रदेश लोकसभा सीटों का विश्लेषण | मध्य प्रदेश लोकसभा सीटों का डिटेल रिजल्ट | मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us