पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया टिकट

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर समाजवादी विचारधारा का बड़ा नाम रहे हैं। उनकी पारंपरिक सीट बलिया से ही उनके बेटे को बीजेपी की ओर से टिकट दिया गया है। राज्यपाल रहे केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे को भी प्रयागराज से टिकट दिया गया है।

author-image
Marut raj
New Update
PM Narendra Modi gave ticket to Neeraj Shekhar son of former Prime Minister Chandrashekhar द सूत्र
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल. मिशन 400 पार की तैयारी में लगी बीजेपी अपने टिकट वितरण से सभी को चौंका रही है। ऐसे ही कुछ नाम बीजेपी की ओर से जारी की गई 10वीं लिस्ट में सामने आए हैं। इस लिस्ट में यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशाम्बी से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और गाजीपुर से पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है। इसमें सबसे चौंकाने वाला नाम नीरज शेखर का है, जिन्हें बलिया से टिकट दिया गया है। नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे ( Neeraj Shekhar, son of former Prime Minister Chandrashekhar ) हैं। चंद्रशेखर समाजवादी विचारधारा को मानने वाले राजनेता रहे हैं।

फजाल अंसारी के सामने पारसनाथ

प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काट दिया है। उधर, बलिया से भी पार्टी ने वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटा है। गाजीपुर से सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने बीजेपी ने बिल्कुल नया चेहरा उतारा। गाजीपुर से मनोज सिन्हा के करीबी पारसनाथ राय को टिकट दिया गया है। गाजीपुर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट पारसनाथ राय ( Parasnath Rai ) का कोई बड़ा राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है, ना ही उनकी गाजीपुर में कोई बड़ी राजनीतिक पहचान है। पारसनाथ राय, मनोज सिन्हा के बेहद करीबी माने जाते हैं। संघ से जुड़े हुए हैं और एक स्कूल के मालिक हैं। माना जा रहा है कि जब मनोज सिन्हा खुद इस चुनाव में नहीं उतरे तो उनके बेटे को भी टिकट नहीं मिला। ऐसे में उनके करीबी को टिकट दिया है। पारसनाथ राय के जरिए बीजेपी भूमिहार वोटों को घोसी और बलिया में बैलेंस करना चाहती है।

केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे को टिकट

प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी की जगह बीजेपी ने नीरज त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है। नीरज त्रिपाठी, केसरीनाथ त्रिपाठी के बेटे हैं और नया चेहरा हैं। नीरज त्रिपाठी भी पिता केसरीनाथ त्रिपाठी की तरह पेशे से वकील हैं। वह पार्टी के भीतर कोई बड़े नेता का कद नहीं हैं। केसरीनाथ त्रिपाठी भाजपा के बड़े नेता, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे हैं। प्रयागराज में कांग्रेस ने रेवती रमन सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे Neeraj Shekhar son of former Prime Minister Chandrashekhar पारसनाथ राय Parasnath Rai
Advertisment