संजय गुप्ता, INDORE .क्या कोई प्रत्याशी नोटा से हार सकता है? जी हां यह हुआ है, इंदौर में। बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी ( Shankar Lalwani ) ने भले ही देश में सबसे ज्यादा वोट से जीत हासिल करने का रिकार्ड बनाया है लेकिन अंतिम दो राउंड में वह नोटा ( nota ) से हार गए हैं। यह हुआ इंदौर ( Indore ) की विधानसभा पांच में।
इस तरह हुआ यह खेला
इंदौर विधानसभा पांच में अंतिम दो राउंड 18 और 19 हुए। बाकी विधानसभा में अधिकतम राउंड 17 ही थे।
18 वें राउंड में बीजेपी के लालवानी को केवल 3760 वोट मिले और नोटा को 5518 वोट हासिल हुए। यानी लालवानी 1758 वोट से नोटा से हार गए।
19वें राउंड में बीजेपी के लालवानी को और भी कम केवल 1042 वोट मिले, नोटा को 4938 वोट हासिल हुए। यानी यहां लालवानी नोटा से 3896 वोट से हार गए।
ऐसा क्यों हुआ लालवानी के साथ, कई बूथ पर हारे
इंदौर पांच की विधानसभा में अंतिम राउंड की मतपेटियां आजाद नगर मुस्लिम क्षेत्र की खुलती है। यह पूरा बेल्ट कांग्रेस के परंपरागत वोट का है, जो नोटा के साथ चला गया। यहां के कई बूथ पर लालवानी की हार हुई है और नोटा ने उन्हें हराया है।
विधानसभा में इंदौर तीन और पांच में नोटा की लहर
विधानसभावार देखें तो सबसे ज्यादा बीजेपी को वोट प्रतिशत देपालपुर में रहा और यतहां उन्हें 80.79 फीसदी रहा। वहीं नोटा की लहर की बात करें तो यह इंदौर विधानसबा तीन और पांच में जमकर रही। इंदौर तीन में नोटा को 21.58 फीसदी वोट मिले और इंदौर पांच में 22 फीसदी वोट मिले हैं।
वोट प्रतिशत- बीजेपी को इंदौर दो से नोटा को इंदौर तीन से
देपालपुर- बीजेपी को 80.79 फीसदी 1.43 लाख वोट, नोटा को 10 फीसदी 17771 वोट
इंदौर एक- बीजेपी को 79.64 फीसदी 1.80 लाख वोट, नोटा को 14 फीसदी यानी 31835 वोट
इंदौर दो- बीजेपी को 84 फीसदी यानी 1.75 लाख वोट, नोटा को 10.21 फीसदी वोट बैंक यानी 21330 वोट
इंदौर तीन- बीजेपी को 72.47 फीसदी 79249 वोट, नोटा को 21.58 फीसदी 23618 वोट
इंदौर चार- बीजेपी को 80.45 फीसदी वोट यानी 1.26 लाख वोट और नोटा को 14.65 फीसदी यानी 22956 वोट
इंदौर पांच- बीजेपी को 69 फीसदी 1.67 लाख वोट नोटा का 22 फीसदी 53133 वोट
राउ- बीजेपी को 80 फीसदी वोट यानी 1.84 लाख वोट, नोटा का 12.42 फीसदी वोट यानी 28626 वोट
सांवेर- बीजेपी को 81 फीसदी वोट बैंक यानी 1.67 लाख वोट, नोटा का 9.25 फीसदी वोट बैंक यानी 19086 वोट।
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें