Lok Sabha Elections : वोट डालने पर मिलेगा बंपर इनाम , उत्साह बढ़ाने चीयर लीडर्स भी

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भोपाल जिला प्रशासन की ओर से वोटर्स के लिए मूवी टिकट, फैशन शो, इनामी कूपन सहित कई पहल की जा रही हैं।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
To increase voting in Bhopal the district administration has announced rewards to voters द सूत्र the sootr

government lecturer

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Voters will get rewards for casting their votes

भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok Sabha Elections ) में वोटर्स को मतदान के लिए प्रेरित करने सिर्फ राजनीतिक दल ही कोशिश में नहीं लगे हैं, बल्कि प्रशासन भी सारे जतन कर रहा है। इसमें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनूठी पहल की गई है। इसके तहत जिला प्रशासन यानी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान करने वालों को लॉटरी के जरिए बंपर इनाम दिया जाएगा। यही नहीं वोटर्स को जगरूक करने के लिए चीयर लीडर्स में पब्लिक के बीच में जाएंगे।

भोपाल शहर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग कई प्रयोग कर रहा है। इसके तहत शहर के सभी 2100 मतदान केंद्रों पर वोटरों को एक-एक इनामी कूपन दिया जाएगा। 100 लकी मतदाताओं को बंपर प्राइज भी दिया जाएगा। इसके लिए अंगुली में लगी मतदान की स्याही को दिखाना होगा।

किन्नर वोटर्स का फैशन शो

एमपी नगर में 28 अप्रैल को एक फैशन शो किया जाएगा। इसमें आम मॉडल के साथ रैंप पर कैटवॉक करते थर्ड जेंडर के मतदाता भी नजर आएंगे। मतदान बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन पहली बार किया जाएगा।

सही जवाब देने पर मूवी टिकट

वोट क्लब पर 19 अप्रैल को फन वॉक होगी। इसमें दिव्यांग वोटर्स और 85 या उससे ज्यादा उम्र के मतदाता शामिल होंगे। युवाओं को फोन कर चुनाव से जुड़े 3 सवालों के सही जवाब देने पर दो मूवी टिकट दिए जा रहे हैं। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ( Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh ) का कहना है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। व्यापारियों ने भी मतदान के दिन बिना वेतन काटे अपने कर्मचारियों को अवकाश देने की पहल की है।

डांसरों की टीम करेगी प्रेरित

 शहर की अलग-अलग 21 भीड़-भाड़ वाली जगहों पर 21 अप्रैल को डांसरों की 21 टीमें फ्लैश मॉब ( अचानक डांस ) करते नजर आएंगी। इसमें आम लोगों की तरह यह भीड़ में शामिल रहते हैं और फिर अचानक ही सभी एक साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। इसका मकसद लोगों को आकर्षिक कर मतदान का मैसेज देना है। इसी तरह युवाओं से लेकर दिव्यांगों, बुजुर्गों और थर्ड जेंडर के साथ मिलकर जिला प्रशासन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रयास कर रहा है।

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव 2024 मध्य प्रदेश भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह Bhopal Collector Kaushalendra Vikram Singh फ्लैश मॉब