इंदौर. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में एक ही दिन में पांच अलग-अलग विषयों के इंटरव्यू लिए। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में सहायक प्राध्यापक एवं अन्य विभिन्न परीक्षाओं के इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते 12 मार्च को पांच विषयों के इंटरव्यू संपन्न कराए गए।
ये खबरें भी पढ़े : 🔴 Sootrdhar Live | MPPSC Mains 2024 & Pre 2025 Result Out | The Sootr फिर 100% सटीक
इन पांच विषयों के हुए इंटरव्यू
एमपीपीएससी ने सैन्य विज्ञान, सांख्यिकी, पर्यावरण, संगीत और सहायक पंजीयक के इंटरव्यू कराए गए। आयोग दवारा निरंतर अपने चरणबद्ध तय कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर परीक्षाओं व साक्षात्कारों का आयोजन कर रहा है।
ये खबरें भी पढ़े : 🔴 Sootrdhar Live | कितना गया MPPSC Pre 2025 का Cut off ? शिक्षा-शिक्षक मजबूर, अफसर चले फॉरेन टूर !
बाकी इंटरव्यू भी जल्द होंगे, रिजल्ट भी आएंगे
आयोग से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही असिस्टेंट् प्रोफेसर भर्ती परीक्षा में बाकी बचे विषयों के इंटरव्यू के लिए विंडो देखी जा रही है और इनके भी जल्द इंटरव्यू कराए जाएंगे। वहीं हिंदू, हिस्ट्री जैसे विषय जिनके इंटरव्यू हो चुके हैं उनके रिजल्ट को लेकर बताया गया कि स्क्रूटनी का काम जारी है, कुछ मामलों में उम्मीदवारों से पत्राचार भी किया जा रहा है, ताकि बाद में लीगल इश्यू नहीं हो। इसी माह इनके रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
ये खबरें भी पढ़े : MPPSC Pre 2025 के रिजल्ट से हो गया तय, नहीं पढ़ेंगे पद... गुस्साए नौजवान !
अंतिम परिणाम इसी वर्ष
एमपीपीएससी के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने बताया राज्य सेवा परीक्षा 2023 के साक्षात्कार जुलाई माह में एवं राज्य सेवा परीक्षा 2024 के साक्षात्कार अगस्त माह में संपन्न किए जाएंगे। आयोग इस बात के लिए भी प्रयत्नशील है कि राज्य सेवा परीक्षा 2025 के साक्षात्कार पूर्ण कर अंतिम परिणाम भी इसी वर्ष जारी कर दिए जाएंगे।
ये खबरें भी पढ़े : MPPSC Pre 2025 के रिजल्ट से हो गया तय, नहीं बढ़ेंगे पद... गुस्साए नौजवान !