नीमच से जोधपुर जा रही 60 किलो अफीम चित्तौड़ में पकड़ी, लग्जरी बस में तस्करी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित नीमच का एक आरोपी गिरफ्तार

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
नीमच से जोधपुर जा रही 60 किलो अफीम चित्तौड़ में पकड़ी, लग्जरी बस में तस्करी, ड्राइवर-कंडक्टर सहित नीमच का एक आरोपी गिरफ्तार

NEEMUCH. चित्तौड़गढ़ व निंबाहेड़ा के बीच बड़ी मात्रा में अफीम व डोडाचूरा बरामद किया है, जिसमें 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को नीमच के मालखेड़ा से उठाया गया। बरामद डोडाचूरा व अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि अफीम व डोडाचूरा नीमच के मालखेड़ा से भरा गया था, जो जोधपुर पहुंचकर सप्लाई होना था।



संयुक्त टीम ने की कार्रवाई



जानकारी अनुसार नीमच व कोटा केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की संयुक्त टीम ने चित्तौड़गढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। जहां एक लग्जरी बस से 30 थैलियों में 60 किलो अफीम तथा दो कट्टों में 35 किलो डोडाचूरा मिला। मौके से इंदौर निवासी बस ड्राइवर रामनिवास पिता कांता प्रसाद रघुवंशी तथा बड़वानी निवासी कंडक्टर दीपक पिता नत्थू यादव को गिरफ्तार किया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि अफीम व डोड़ाचूरा नीमच जिले के मालखेड़ा गांव से डोल किया है। 



ये खबर भी पढ़ें...






जब्त अफीम की कीमत एक करोड़ के करीब



इस आधार पर नारकोटिक्स ब्यूरो की एक टीम ने मालखेड़ा में दबिश दी। आरोपियों की निशानदेही पर गांव से कमलेश पिता हरिराम पाटीदार को गिरफ्तार कर साथ ले गई। मामले में तीनों को आरोपी बनाया है। जब्‍त डोडाचूरा व अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस डोडाचूरा व अफीम की सप्‍लाई जोधपुर में होनी थी।



गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई



उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि निरीक्षक अभिमन्यु शर्मा को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक बस से बड़ी मात्रा में अफीम सप्लाई की जाने वाली है। सूचना के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीमों को चेतक टोल प्लाजा निंबाहेड़ा भेजा। वहां हंस ट्रेवल्स की एक लग्जरी बस को रुकवा और नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय चित्तौड़गढ़ लाए। तलाशी लेने पर बस में 30 थैलियों में 59.620 किलो अफीम और दो कट्टों में 34.550 किलो डोडाचूरा मिला। जिसे जब्‍ती में लिया गया।



नीमच से लोड हुआ मादक पदार्थ



बस के ड्राइवर रामनिवास व कंडक्‍टर दीपक ने पूछताछ में बताया कि यह मादक पदार्थ नीमच के मालखेड़ा से लोड किया गया। ड्राइवर के बताए पते पर एक अन्य टीम नीमच पहुंची। यहां संदिग्ध व्यक्ति के घर पर दबिश दी। जहां से कमलेश पिता हरिराम पाटीदार को डिटेन कर चित्तौड़गढ़ लाए। जहां पूछताछ के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि यह माल जोधपुर सप्लाई होना था।



तीन दिन में इकट्ठी की थी अफीम



बताया जा रहा है कि 60 किलो अफीम को नीमच जिले के विभिन्‍न हिस्‍सों से 3 दिन में एकत्रित किया गया। इसके बाद इसे इंदौर से जोधपुर के बीच चलने वाली हंस ट्रेवल्स की लग्जरी बस में लोड किया गया।



कई नामी तस्कर भूमिगत



बड़ी मात्रा में अफीम पकड़ में आने के बाद नीमच के कई नामी व कुख्‍यात तस्कर भूमिगत हो गए। क्योंकि नारकोटिक्स टीम के हत्थे मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला पैडलर चढ़ गया है। जिससे अफीम के अन्य स्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।


60 किलो अफीम पकड़ी MP News smuggling in bus 60 kg opium in Chittor 60 kg opium caught one caught including driver-conductor एमपी न्यूज ड्राइवर-कंडक्टर सहित एक पकड़ा बस में तस्करी चित्तौड़ में 60 किलो अफीम