GWALIOR:आदिवासी पंच के वोट डाल रहे थे बाहुबली,रोका तो जमकर पीटा,थाने में भी नहीं हुई सुनवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
GWALIOR:आदिवासी पंच के वोट डाल रहे थे बाहुबली,रोका तो जमकर पीटा,थाने में भी नहीं हुई सुनवाई

देव श्रीमाली,GWALIOR. उप सरपंच पद (post of Deputy Sarpanch) के लिए हुए चुनाव (Elections) में बाहुबलियों द्वारा जबरन वोट डालने की शिकायतें आम हैं। यहां की एक आदिवासी बहुल पंचायत (tribal majority panchayat) में हुए चुनाव में बाहुबलियों ने प्रशासन और पुलिस की मदद से आदिवासी पंचों के वोट खुद ही डाले। जब ग्रामीणों ने इससे आपत्ति की तो उन पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। लहू लुहान होकर जब ग्रामीण थाने पहुंचे तो वहां भी उल्टे उन्हें ही धमकाया गया। 



घटना में घायल पहुंचे एसपी ऑफिस 



मामला शहर के पनिहार थाना क्षेत्र का है। जहां 26 जुलाई को उप सरपंच के चुनाव थे। पुलिस अधीक्षक दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे पीड़ितों ने अपना दर्द बयां किया। पनिहार थाना इलाके (Panihar police station area) के बड़ा रायपुर गांव (Bada Raipur village) में पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी (female candidate)के समर्थकों के साथ हुई मारपीट के मामले में वो पनिहार पुलिस पहुंचे। वहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने से नाराज घटना में घायल और उनके समर्थक एसपी ऑफिस पहुंचे। वहां पर उन्होंने मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। इसके बाद अधिकारियों ने संबंधित थाना पुलिस को इस मामले में उचित कार्यवाही के लिए निर्देश मौके से दिए।



ये था पूरा मामला



जानकारी के मुताबिक पनिहार (Panihar) इलाके में बड़ा रायपुर क्षेत्र (Raipur) में पंचायत चुनाव के दौरान महिला प्रत्याशी के रिश्तेदार होप सिंह बघेल (Hope Singh Baghel) और उनके भाई के साथ महिला उम्मीदवार के परिजन हैवरन सोलंकी (Haveron Solanki) और प्रदीप तोमर (Pradeep Tomar) ने अपने आठ से 10 समर्थकों के साथ मारपीट की।  घायलों का कहना है कि चुनाव के दौरान सचिव और उप सचिव द्वारा धांधली की जा रही थी और फर्जी वोटिंग कराई जा रही थी।  इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया। इसके बाद जब वे थाने पहुंचे तो पुलिस ने भी निष्पक्ष कार्यवाही नहीं की। ऐसे में फरियादी पक्ष एसपी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों से अपनी गुहार लगाई। वहीं अधिकारियों ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।




रायपुर गांव पनिहार थाना इलाके आदिवासी बहुल पंचायत उप सरपंच पद female candidate Bada Raipur village Panihar police station area tribal majority panchayat post of Deputy Sarpanch चुनाव Gwalior महिला प्रत्याशी elections