भोपाल में प्रेमिका के लिए लूट की कहानी रचने का एक मामला सामने आया है। यहां लूट का आरोपी नरेंद्र हनुमानगंज इलाके के सुपारी कारोबारी के यहां काम करता था। रोज की तरह बुधवार को कारोबारी ने आरोपी नरेंद्र को 1 लाख 5 रूपए बैंक में जमा करने के लिए दिए। लेकिन आरोपी ने रूपए बैंक में जमा करने की जगह प्रेमिका को दे दिए और कारोबारी के सामने लूट की झूठी साजिश रच दी।
मालिक से बोला- मुझे तो लूट लिया
एसआई राजेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि दीपक हीरवानी की जुमेराती में शंकर सुपारी नाम से दुकान है। उनकी दुकान में जेपी नगर का नरेंद्र पंथी पिछले छह-सात साल से काम कर रहा है। रोज की तरह नरेंद्र दुकान का पैसा जमा करने कोटक महिंद्रा बैंक की हमीदिया रोड शाखा में गया। उसने फोन करके दीपक को बताया कि स्कूटी सवार लोगों ने मिर्ची डालकर मुझे लूट लिया। आरोपी ने दीपक को यकीन दिलाने के लिए अपने शरीर पर चाकूओं के वार भी किए।
प्रेमिका को दिए लूट के पैसे
पुलिस ने मामले की जांच की तो सामने आया कि आरोपी ने सारा पैसा अपनी प्रेमिका को दे दिया और लूट की झूठी साजिश रच दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि हम दोनों शादी करना चाहते थे। इसलिए लूट की झूठी साजिश रची।