मिलावट का शक: भोपाल की टोस्ट फैक्ट्री में छापा, जांच के लिए मैदा-तेल के सैंपल भेजे गए

author-image
एडिट
New Update
मिलावट का शक: भोपाल की टोस्ट फैक्ट्री में छापा, जांच के लिए मैदा-तेल के सैंपल भेजे गए

भोपाल. जिला प्रशासन ने 11 अगस्त को बड़ी कार्रवाई की। गोविन्दपुरा स्थित एक टोस्ट फैक्ट्ररी में छापा मारा। टीम को शक था कि यहां कि फैक्ट्ररी में मिलावटी सामान का इस्तेमाल किया जाता है। टीम ने मैदा और तेल का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है।

प्रशासन एक्शन में

जिला प्रशासन की यह तीन दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई है। त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले भी फूड डिपार्टमेंट ने नमकीन फैक्ट्रियों में छापा मारा था।

32 धाराओं के तहत नोटिस भेजा

इस जांच में राजस्व, खाद्य एवं आपूर्ति और खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल थे। टीम ने इससे पहले भी एक फैक्टरी को सील कर दिया था। इसके अलावा एक फैक्टरी को नोटिस भेजा गया है। सैंपल लेने के अलावा टीम ने फैक्टरी के 32 धाराओं के तहत नोटिस भेजा गया है। गोविन्दपुरा में स्थित केक फैक्टरी के भी सैंपल लिए गए हैं।

भोपाल Bhopal कार्रवाई जिला प्रसाशन फूड फैक्ट्रऱी कलेक्टर की कार्रवाई food factories action took by collector took samples food quality