INDORE: कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला की पुलिस से झड़प, प्रवेश न मिलने पर धरने पर बैठे 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE: कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला की पुलिस से झड़प, प्रवेश न मिलने पर धरने पर बैठे 

संजय गुप्ता, INDORE. निगम चुनाव (corporation election) की नेहरू स्टेड़ियम (Nehru Stadium) में मतगगणना(counting of votes) शुरू होते ही विवाद की​ स्थिति बन गई है। मतगणना स्थल पर प्रवेश न मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला का ​पुलिस से जमकर विवाद हो गया। झड़प के बाद विधायक व महापौर प्रत्याशी वहीं गेट पर ही धरने पर बैठ गए। दूसरी तरफ  शुरूआती रूझानों में बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित भार्गव (BJP candidate Pushymit Bhargava), कांग्रेस के संजय शुक्ला (Sanjay Shukla of Congress)से लीड लेकर चल रहे हैं। यह लीड बीजेपी (BJP) के गढ विधानसभा दो और चार के साथ ही कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Congress MLA Jitu Patwari)के विधानसभा राउड से भी मिली है। करीब पांच हजार वोट से लीड ली हुई है। इसके पहले डाकमत पत्रों में भी बीजेपी को लीड मिली है। 



शुक्ला का हुआ पुलिस से विवाद



वहीं मतगणना से पहले भार्गव रणजीत हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में दर्शन करने पहुंचे। वहां पर उन्होंने पूजा की। वहीं शुक्ला खजराना मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर और अन्य मंदिरों में पूजा करने के लिए पहुंचे। इसके बाद शुक्ला मतगणना स्थल पर पहुंचे। वहां पर प्रवेश को लेकर उनका पुलिस (Police) से विवाद हो गया। शुक्ला का आरोप था कि पुलिस दुर्व्यवहार कर रही है और कांग्रेस प्रत्याशी होने के बाद भी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रही है। 



गेट पर धरने पर बैठ शुक्ला



काफी गरमागरमी के बीच शुक्ला वहीं गेट पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में एडीएम पवन जैन मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद उन्हें अंदर ले गए। वहीं जिले के सभी विधायकों के मतगणना स्थल पर प्रवेश सबंधी प्रवेश पत्र रद्द कर दिए गए हैं, यानि कोई भी विधायक अब स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेगा। 



11.17 लाख वोटों की होगी गिनती 



इंदौर में मतगणना कुल 32 राउंड चलेगी। बताया जा रहा है कि रिजल्ट रात आठ बजे तक आएगा।  कुल 11 लाख 17 हजार 300 वोटों की गिनती होना है। इसके अलवा पांच हजार से ज्यादा डाक मतपत्र है। कुल 85 वार्डों के पार्षद पद के लिए भी गिनती जारी है। विधानसभा एक, पांच में अल्पसंख्यक बहुल वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं अधिकांश जगह शुरूआत रूझान में बीजेपी आगे हैं।

 


बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित भार्गव Counting of Votes नेहरू स्टेड़ियम निगम चुनाव बीजेपी Sanjay Shukla of Congress BJP candidate Pushymit Bhargava Nehru Stadium मतगणना corporation election इंदौर की खबरें Indore elections कांग्रेस संजय शुक्ला