SEHORE: लागत ढाई हजार रूपए क्विंटल, 600 रूपए प्रति क्विंटल बिक रहा || Garlic ||

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
SEHORE: लागत ढाई हजार रूपए क्विंटल, 600 रूपए प्रति क्विंटल बिक रहा  || Garlic ||

सीएम शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर(Sehore) में लहसुन(Garlic) के सही भाव न मिलने पर किसानों ने लहसुन(Garlic) जलाकर विरोध प्रदर्शन किया...इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की...किसानों का कहना है कि...एक क्विंटल लहसुन की लागत ढाई हजार रुपए आती है...लेकिन मंडी में इसका भाव तीन सौ से 6 सौ रुपए चल रहा है.... दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने विदेशों में लहसुन के निर्यात पर रोक लगा दी है...साथ ही राज्य सरकार ने भावांतर योजना भी बंद कर दी...ऐसे में किसानों को अपनी फसल का सही लाभ नहीं मिल पा रहा...इसी से परेशान होकर किसानों ने लहसुन जलाकर विरोध किया...
#MadhyaPradeshNews #HindiNews #SehoreNews #Farmers #Garlic #Government #Exports #CentralGovernment