आमीन हुसैन, RATLAM. रतलाम में 9 अगस्त (मंगलवार) और 10 अगस्त (बुधवार) को शहर और आसपास के गांवों में हुई तेज बारिश से डाट की पुल, पीएनटी कॉलोनी, शास्त्री नगर, चौमुखीपुल, शैरानीपुरा नाले के पास बने मकान, हिम्मतनगर सहित कई इलाकों के अंदर घरों में पानी घुस गया। वहीं लोग घरों से पानी निकालने की जुगत लगा रहे हैं।
रात से हो रही है तेज बारिश
मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 2 बजे से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। इसी के चलते दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर ही आवागमन चलाया जा रहा है। अप लाइन पर केबल टूटने से मार्ग अवरुद्ध था,जिसे तकनीकी लोग सुधार रहे थे लेकिन तेज बारिश के चलते कार्य रोक दिया गया। लगभग 1 घंटे से ज्यादा मुंबई दिल्ली रेल मार्ग बंद रहा।
बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त (busy life)हो गया है। पूरे जिले में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश रावटी में ही हुई है। 73 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। इस वजह से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस तेज बारिश की वजह से सड़कें पानी में डूबती नजर आ रही है।
1 जून से अब तक की बारिश
मिली जानकारी के अनुसार 10 अगस्त की सुबह 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान आलोट में 70 मिलीमीटर, जावरा में 40 मिलीमीटर, पिपलौदा में 44 मिलीमीटर, बाजना में 58 मिलीमीटर, रतलाम में 73 मिलीमीटर, रावटी में 75.3 मिलीमीटर और सैलाना में 71 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस मानसून सत्र में अब तक हुई बारिश में जावरा सबसे आगे है। अगर बात की जाए पिछले साल की तो पिछले साल की तुलना में लगभग 82 इंच पीछे चल रहा हैं। पिछले साल आज की तारीख तक जिले में कुल 590.1 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। जिले में 10 अगस्त की सुबह 8 बजे तक 19 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बुधवार को सुबह से ही भारी बारिश हो रही है।