RATLAM: आपसी रंजिश में युवक पर फायरिंग, घायल, आरोपियों की तलाश जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
RATLAM: आपसी रंजिश में युवक पर फायरिंग, घायल, आरोपियों की तलाश जारी

आमीन हुसैन,Ratlam.मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जावरा में आपसी रंजिश (mutual enmity)के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। गोली एक युवक के हाथ में जा लगी। घायल युवक को अस्पताल (hospital) में भर्ती करवाया गया है।



ये है मामला?



दरअसल जिले के जावरा (Javra) में पठान टोली मामू साहब की दरगाह के पास शहजाद (Shahzad)नामक युवक अपने भाई सलमान (Salman) के साथ चाय की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान वहां पर दो बाइक सवार पहुंचे। एक बाइक सवार ने बंदूक से दो फायर (two fire from gun) किए, जिसमें से एक गोली शहजाद के हाथ पर जा लगी। गोली लगने से शहजाद घायल हो गया। घायल को तत्काल सरकारी अस्पताल (government hospital) ले जाया गया। वहां से डॉक्टर (Doctor)ने प्राथमिक उपचार करके गोली निकालने के लिए उसे रतलाम रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की हालत ठीक है।



घटना जावरा शहर थाना क्षेत्र की



इस मामले की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी (Police Station VD Joshi)सहित पुलिस मौके पर पहुंचे। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी पर धारा 307 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 




थाना प्रभारी वीडी जोशी बंदूक से दो फायर सरकारी अस्पताल शहजाद आपसी रंजिश Police Station VD Joshi two fire from gun government hospital Shahzad Javra mutual enmity डॉक्टर सलमान Doctor रतलाम Ratlam रतलाम की खबरें Salman Hospital