SINGRAULI. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सासन चौकी क्षेत्र के ग्राम तियरा स्थिति केहरहा आदिवासी टोला में आदिवासी महिला का शव खाट पर ले जाने की प्रकाश में आई घटना ने शिवराज के सिंगापुर (सिंगरौली) की स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत को सामने ला दिया है। तियरा के केरहा टोला में स्थिति जंगल में किसी जहरीले कीड़े के काटने से मृत महिला का शव उठाने सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया । नतीजतन परिजनों द्वारा शव को खाट पर रख कर पुलिसिया कार्रवाई और पोस्टमार्टम हेतु कई किलोमीटर लाना पड़ा। हैरतअंगेज तो यह भी है कि प्रातः 5 बजे मृत हुई आदिवासी महिला का सायं चार बजे तक सासन चौकी पुलिस पोस्टमार्टम नहीं कराया पाई। पुलिस की निष्क्रियता से परिजन शव का अन्तिम संस्कार नहीं कर पाएंगे।
बैढ़न कोतवाली की सासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तियरा के केहरहा आदिवासी टोला स्थिति जंगल में प्रातः 5 बजे किसी जहरीले कीड़े के काटने से जागमती पंडो महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूचना के बाद पुलिस दल शव वाहन नहीं पहुंचने की वजह से परिजन स्वयं शव को खाट पर रख कर पुलिसिया कार्यवाही के लिए लाने को मजबूर हुए। महिला का शव खाट पर ले जाने की तस्वीर वायरल होने के बाद लोग शासन प्रशासन के स्वास्थ्य सुविधाओं पर चुटकी लेते हुए कहने लगे हैं की शिवराज के सिंगापुर में आज भी माकूल सुविधाओं का अभाव है।
घटना के 12, घंटे बाद भी नहीं हो सका पीएम
एक ओर आदिवासी महिला को शव वाहन नसीब नहीं हुआ दूसरी ओर पुलिस की निष्क्रिय कार्यप्रणाली से परिजन महिला के अंतिम संस्कार से वंचित हो गए। प्रातः 5 बजे मृत महिला का सायं 5 बजे तक पीएम नहीं हो सका। जबकि परिजनों ने प्रातः 10 बजे ही घटना की सूचना सासन चौकी में दे दी थी, जिसकी पुष्टि सासन पुलिस भी कर रही है।
घटनास्थल तक नहीं जा सकता कोई वाहन पुलिस
सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने बताया कि वह पेशी पर जिला मुख्यालय में है। जहां पर महिला की मौत हुई है वहां तक कोई भी वाहन नहीं जा सकता। लिहाजा परिजनों के सपोर्ट से शव को सुगम स्थान पर लाया गया।