गणेश प्रतिमा के हाथ में सैनिटरी पैड: NGO ने दिया जागरूकता का संदेश, विरोध में उतरे लोग

author-image
एडिट
New Update
गणेश प्रतिमा के हाथ में सैनिटरी पैड: NGO ने दिया जागरूकता का संदेश, विरोध में उतरे लोग

इंदौर. देश में दस दिवसीय गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। लोगो में गणेशोत्सव को लेकर उत्साह भी देखने को मिल रहा है। वहीं, इंदौर के महू में गणेश जी की एक तस्वीर वायरल होने के बाद हंगामा हो गया है। यहां अनिवार्य नाम के एक NGO ने गणेश प्रतिमा के हाथों में सैनिटरी नैपकिन (sanitary napkins) थामे रखने वाली झांकी लगाई है। NGO इस झांकी के माध्यम से मासिक धर्म को लेकर जागरूकता (Awareness) का संदेश देना चाहता है। लेकिन इस झांकी को कुछ लोगों ने हिन्दू देवी- देवताओं का अपमान बताकर विरोध शुरू कर दिया है।

स्वच्छता का संदेश था मकसद

NGO संस्थापक अंकित बागड़ी ने बताया कि महिलाओं में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और इसके प्रति जागरूकता के मकसद से गणेशजी के दोनों हाथों में सेनेटरी पेड रखे हैं। स्वच्छता (Cleanliness) के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए इस मूर्ति को अपने कार्यालय में स्थापित किया। मामला बढ़ता देख NGO संस्थापक ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि गणेशजी की मूर्ति को पैड पकड़ाने का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

बीजेपी-कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

बीजेपी (BJP) ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए पुलिस में शिकायत की बात कही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा (Umesh Sharma) ने कहा मुझे लग रहा है कि इस तरह की मनोवृत्तियां समाज में बहुत तेजी से पनप रही हैं। ये जानबूझकर की गई हरकत है। इस मामले में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को भी इस बारे में सूचना दी जाएगी। वहीं कांग्रेस (Congress) पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला (Neelabh Shukla) ने कहा अनिवार्य NGO का गणेश जी के हाथ में सैनिटरी पैड पकड़वाना निश्चित रूप से निंदनीय कृत्य है। भगवान के हाथ के में पैड पकड़ाना करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने वाला कदम है। कांग्रेस इसकी कड़ी निंदा करती है। 

Madhya Pradesh मध्यप्रदेश इंदौर Indore BJP द सूत्र The Sootr police NGO viral Festival Photo cong ganesh गणेश प्रतिमा TheSoot