New Update
/sootr/media/post_banners/642554c4b58d2d4feed13baf238a47158fc9c8dfbbc9f5427989f03c93a49417.jpg)
Khargone। शहर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के मामले में पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. आरोप है कि प्रशासन ने बुलडोजर से वसीम शेख नाम के ऐसे शख्स की गुमटी गिरा दी जिसके दोनों हाथ ही नहीं हैं. पुलिस-प्रशासन की नजरों में वह दंगों का आरोपी है. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. अब फिर वसीम बार बार अपने बयान बदल रहा है।