राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस की चिंतन बैठक शुरू हो चुकी है.. इस बैठक से पहले कांग्रेस नेता अजय माकन ने चिंतन शिविर में होने वाले एजेंडे पर चर्चा की.. और वे ये था कि पार्टी एक परिवार एक फॉर्मूला का नियम ला सकती है यानी कांग्रेस नेताओं के परिवार में से केवल एक व्यक्ति को टिकट मिलेगा... लेकिन इसमें ट्विटस्ट ये था गांधी परिवार को इससे दूर रखा गया.. ऐसे में सूत्र बताते हैं कि इसपर बवाल मचा तो इसे शिथिल कर दिया गया और कांग्रेस के इस फॉर्मूले की हवा निकल गई..कांग्रेस ने खुद अपने फॉर्मूले की हवा क्यों निकाल दी... क्योंकि इससे देशभर में कांग्रेस नेताओं की सियासत पर असर पड़ता मप्र में सबसे पहले तो कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ही इसकी जद में आ जाते