सीधी के रामपुर नैकिन में बीएमओ और आउटसोर्स कर्मचारी ने पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, EOW टीम ने दबोचा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीधी के रामपुर नैकिन में बीएमओ और आउटसोर्स कर्मचारी ने पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत, EOW टीम ने दबोचा

राकेश मिश्रा,REWA. सीधी जिले के रामपुर नैकिन में बीएमओ और आउटसोर्स कर्मचारी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू की रीवा टीम ने 14 सितंबर (बुधवार) की रात 8 बजे गिरफ्तार किया है। पीएम रिपोर्ट देने के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार की रिश्वत बीएमओ द्वारा मांगी गई थी। बीएमओ कार्यालय से लगे अपने आवास में 20 हजार लेते गिरफ्तार किए गए। दोनो को सीधी न्यायालय में 15 सितंबर (गुरूवार) को पेश किया जाएगा। 



ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने आरोपी को दबोचा 



ईओडब्ल्यू रीवा से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चोभरा दिग्विजय सिंह निवासी राजेश यादव के भाई सुरेश यादव की पानी में डूबने से 18 अगस्त को मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट के लिए शिकायकर्ता बीएमओ के पास आवेदन किया था। दरअसल शासन से अनुदान के रूप में कुछ राशि मिलती है, इसके लिए शिकायकर्ता चाहता था कि उसे पीएम रिपोर्ट तत्काल मिल जाए। लेकिन रामपुर नैकिन बीएमओ डॉ प्रशांत तिवारी ने पानी से डूबने की पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में 50 हजार रूपए की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू एसपी रीवा वीरेन्द्र जैन से की गई। शिकायत की प्रारंभिक जांच की गई। शिकायत सही पाई गई। इसके बाद आरोपी बीएमओ को रंगे हांथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई। 



आज किया जाएगा दोनों आरोपियों को सीधी न्यायालय में पेश



बताया जा रहा है कि एसपी ईओडब्ल्यू के मार्गदर्शन में टीम बुधवार की शाम रामपुर नैकिन रवाना की गई। यहां आरोपी ने शिकायकर्ता को 20 हजार लेकर बीएमओ कार्यालय से लगे अपने आवास में बुलाया था। पहली किश्त 20 हजार रूपए जैसे ही लेकर शिकायकर्ता देने पहुंचा। उसी समय ईओडब्ल्यू की टीम ने बीएमओ एवं कर्मचारी प्रमोद कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के बाद आज यानी गुरूवार को दोनों आरोपियों को सीधी न्यायालय में पेश किया जाएगा। रात के समय दर्जन भर टीम के सदस्यों को देख कर बीएमओ कार्यालय से लगे आवास में हडकंप मच गया। लोग समझ नहीं पा रहे थे आखिर क्या होगा। आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे तब उन्हे मालूम पड़ा यहां ट्रेप की कार्रवाही चल रही है।  



पीएम रिपोर्ट बनाने के लिए आरोपी ने मांगे थे 50 हजार रूपए 



ईओडब्ल्यू एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि शिकायकर्ता का भाई पानी में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शासन द्वारा आर्थिक सहायता राशि मिलती है और इसके लिए पीएम रिपोर्ट का होना जरूरी होता है। पीएम रिपोर्ट देने के लिए आरोपी बीएमओ प्रशांत तिवारी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रूपए मांगे थे। बुधवार की रात पहली किश्त 20 हजार लेते गिरफ्तार किया गया है। बीएमओ ने पैसे आउटसोर्स कर्मचारी प्रमोद कुशवाहा को देने के लिए कहा। उसी समय टीम ने पकड़ लिया। 




 


Action of EOW team Rampur Naikin BMO and outsourced employee caught EOW taking bribe accused demanded money to give PM report ईओडब्ल्यू टीम की कार्रवाई रामपुर नैकिन बीएमओ और आउटसोर्स कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू ने पकड़ा पीएम रिपोर्ट देने के लिए आरोपी ने मांगे थे  रूपए