/sootr/media/post_banners/c324c58a5e593e98293d6dd7172c57bf30f135a7541a64456c0189d0aecd0638.png)
बीना. मध्यप्रदेश के बीना में एक पिता ने 11 केवी के बिजली खंभे पर चढ़कर जान देने की कोशिश की। पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने उसे बचा लिया। पिता बेटे की मारपीट से परेशान था। उसे आत्महत्या करना बेहतर लगा, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचा ली। बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
कॉन्स्टेबल ने खंभे पर चढ़कर बचाई जान
रामलाल 11 केवी के बिजले के खंभे पर चढ़े थे। लोगों को लगा बिजली ठीक करने वाला है, लेकिन जब उन्होंने फंदा लगाया तो लोग चिल्लाने लगे। आसपास के लोगों ने तुंरत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और रामलाल को समझाने लगी। इस दौरान एक कॉन्स्टेबल खंभे पर चढ़े और उन्होंने फंदा काट दिया, जिससे रामलाल की जान बच पाई। लंबी मशक्कत के बाद उन्हें खंभे से उतरा गया।
बेटे की मारपीट से परेशान था
रामलाल अपने बेटे की मारपीट से परेशान थे। दो दिन पहले भी उनके बेटे ने उनपर हाथ उठाया। इस दौरान उनके सिर पर चोट आ गई। वो वापस घर नहीं जाना चाहते है। उन्हें डर है कि बेटा ने उन्हें फिर मारेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला को देखते हुए बेटे पर FIR दर्ज कर ली है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us