New Update
/sootr/media/post_banners/6d877e6036a16c68f32e484ced71127775cdb1059f9af116106bccd0958997dc.jpg)
भोपाल-आदम खोर कुत्तों के आतंक की खबरे इन दिनों काफी जोर पकड़े हुए हैं। अप्रैल के महीने में ही भोपाल में एक कुत्ते ने मासूम पर हमला कर दिया. तो वहीं सात अप्रैल को यूपी के लखनऊ में तो कुत्ते के हमले से एक मासूम की जान तक चली गई। इन दिनों विदिशा शहर और जिले भर में पिछले कुछ दिनों से कुत्तों के काटने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां जिला अस्पताल में प्रतिदिन रेबीज का टीका लगवाने लोग आ रहे हैं।