SHIVPURI:अज्ञात वाहन ने भालू को मारी टक्कर, मौत, वन विभाग ने मामले की जांच शुरु की

author-image
Manoj Bhargava
एडिट
New Update
SHIVPURI:अज्ञात वाहन ने भालू को मारी टक्कर, मौत, वन विभाग ने मामले की जांच शुरु की

SHIVPURI.मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भालू (Bear) के मौत की खबर सामने आई है। दरअसल सुरवाया थाना क्षेत्र के मिथलोनी गांव (Mithloni Village) के पास बीती रात किसी अज्ञात वाहन ने भालू को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नर भालू की मौत हो गई।





ये है मामला





दरअसल मिथलोनी गांव के पास 18 अगस्त (गुरुवार) को अज्ञात वाहन (unknown vehicle)ने भालू को टक्कर मार दी। इससे भालू की मौत हो गई। इस बात की जानकारी माधव नेशनल पार्क के कर्मचारियों को दी गई। वो मौके पर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने भालू के शव को पीएम के लिए भिजवाया। वहीं वन विभाग की टीम ने ये मामला संज्ञान में लेकर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। 





भालू के सड़क क्रोस करते समय हुआ हादसा !





बताया जा रहा है कि शिवपुरी झांसी फोरलेन (Shivpuri Jhansi Fourlane) के किनारे माधव नेशनल पार्क की बाउंड्री है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भालू माधव नेशनल पार्क की बाउंड्री से निकलकर सड़क क्रोस कर रहा था। तभी भालू किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया होगा और उसकी मौत हो गई। 





बता दें ये पहली बार नहीं है जब शिवपुरी झांसी फोरलेन पर जंगली जानवरों के साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। 







 



मध्यप्रदेश shivpuri Bear DEAD Mithloni Village unknown vehicle Shivpuri Jhansi Fourlane शिवपुरी  भालू सुरवाया थाना क्षेत्र मिथलोनी गांव अज्ञात वाहन शिवपुरी झांसी फोरलेन