SINGRAULI: ऐसा क्या हुआ कि इस शख्स के सवालों का DEPUTY COLLECTER को देना पड़ेगा जवाब, नहीं तो बिगड़ जाएगा सारा खेल

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
SINGRAULI:  ऐसा क्या हुआ कि इस शख्स के सवालों का DEPUTY COLLECTER  को देना पड़ेगा जवाब, नहीं तो बिगड़ जाएगा सारा खेल

SINGRAULI: शीर्षक पढ़ कर चौंकिए नहीं, यह बिल्कुल सच है। जिले की एक डिप्टी कलेक्टर को एक खास शख्स के सामने बैठ कर उसके सवालों के सही जवाब देने होंगे। जवाब गलत हुआ तो सारा खेल बिगड़ सकता है। चलिए जानते हैं कि वह खास शख्स कौन है और क्यों एक डिप्टी कलेक्टर को उसके सामने बैठना पड़ेगा। असल में सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ जल्द ही हॉट सीट पर नजर आएंगी। उनका चयन मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए हो गया है। जल्द ही डिप्टी कलेक्टर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देती नजर आएंगी। इस बात की खबर लगते ही प्रशासन में हलचल मच गई। सभी उन्हें बधाई देते नजर आए।



भोपाल में हुआ था ऑडिशन



कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचने के लिए देश के करोड़ों लोग प्रयास करते हैं लेकिन कम ही लोग वहां तक पहुंच पाते है। इस सूची में अब से डिप्टी कलेक्टर संपदा सराफ भी शामिल हो गईं। बताया गया है कि कौन बनेगा करोड़पति में पंजीयन के बाद राजधानी भोपाल में ऑडिशन हुआ था। इसके बाद मुंबई बुलाया गया था। इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है जो 11 अगस्त को टेलीकास्ट होगा।



आत्म विश्वास काम आया



मुंबई से लौटी डिप्टी कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि हॉट सीट तक की राह आसान नहीं है। फास्टर फिंगर फर्स्ट में पहुंचने वाले प्रतिभागी बहुत ही टैलेंटेड होते हैं। तब वहां अपना टैलेंट दिखाते हुए आगे बढ़ना है।ऐसे में आत्म विश्वास काम आता है। महानायक के बारे में कहा कि उनका सहज और सरल व्यक्तित्व है। उनसे मिलना मतलब मेरा एक सपना पूरा होना है।



2017 की एमपीपीएससी टॉपर



जबलपुर के दया नगर की निवासी संपदा सराफ ने साल 2017 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप किया था। डिप्टी कलेक्टर संपदा ने 2016 में भी एमपीपीएससी दी थी लेकिन तब डीएसपी में चयन हुआ था। संपदा के पिता अभियोजन अधिकारी आदेश सराफ और माँ नंदिनी सराफ महिला एवं बाल विकास विभाग में विधि अधिकारी हैं। 


MP News Singrauli News डिप्टी कलेक्टर Deputy Collector संपदा सराफ केबीसी Sampada saraf KBC Mp latest news in hindi एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी amitabh bachchan सिंगरौली न्यूज़