SootrDhar: मप्र में सक्रिय शिक्षा माफिया पर बुलडोजर कब चलेगा सरकार?

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
 SootrDhar: मप्र में सक्रिय शिक्षा माफिया पर बुलडोजर कब चलेगा सरकार?

आज के सूत्रधार में देखिए मप्र में कैसे मनमानी कर रहे हैं प्राइवेट स्कूल, कोर्ट, सीबीएसई बोर्ड और राज्य सरकारों के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं। अधिकारियों ने कहा कि उनके हाथ बंधे हुए हैं, पैरेंट्स उठा रहे सवाल, क्या शिवराज का बुलडोजर शिक्षा माफिया पर चलेगा? इसके बाद देखिए कि रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी ने जारी की मप्र की 209 अनरजिस्टर्ड प्रॉपर्टी की लिस्ट, रेरा की लोगों से अपील, इन प्रॉपर्टी में निवेश न करें। द सूत्र दिखाएगा, सात बड़े शहरों की अनरजिस्टर्ड प्रॉपर्टी की लिस्ट। साथ ही देखिए व्हिसल ब्लोअर आनंद राय की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा सच को दबाने की कोशिश, आनंद राय बोले साजिश के तहत गिरफ्तारी की गई। देखिए क्या होगा राजनीतिक असर। इसके साथ होंगी कुछ अन्य प्रमुख खबरें।