KHARGONE: उफनती नदी पार करते समय बहा युवक,मौत,घर से दो किलोमीटर दूर मिला शव

author-image
Fareed Shekh
एडिट
New Update
KHARGONE: उफनती नदी पार करते समय बहा युवक,मौत,घर से दो किलोमीटर दूर मिला शव

Khargone. आपकी लापरवाही ही आपकी जान की दुश्मन है ,यह फिर से साबित हो गया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में आदिवासी इलाके झिरन्या (Tribal Area Jhirnya)में आई बाढ़ से उफनती नदी को पार करने समय एक युवक बह गया। इससे युवक की मौत हो गई। 



क्या है मामला?



दरअसल खरगोन में आदिवासी इलाके झिरन्या में लगातार बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है। इस वजह से वहां के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी बीच 40 वर्षीय युवक कनिया (Kaniya) उफनती नदी (roaring river) पार करते समय बह गया। युवक को बहदा देख ग्रामीण भागते हुए उसे बचाने आए लेकिन वो कनिया को नहीं बचा सकें। बताया जा रहा है कि कनिया का शव परिजनों को घर से दो किलोमीटर दूर मिला है। 



दुकान से सामान लेने जा रहा था युवक



वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कनिया नदी पार स्थित दुकान से कुछ सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान वो तेज बहाव में बह गया और उसकी मौत हो गई। हालांकि इस मामले में चैनपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वहीं इस मामले के बाज एक बार फिर से शासन प्रशासन (Government administration) की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े होते है। इसके अलावा उनकी अदूरदर्शिता पर भी सवाल उठते है। 




 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Khargone खरगोन खरगोन की खबरें Tribal Area Jhirnya Kaniya flowing roaring river आदिवासी इलाके झिरन्या युवक कनिया उफनती नदी बहा