लापरवाही: 14 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत; लोगों ने चावल से भरा ट्रक फूंका

author-image
एडिट
New Update
लापरवाही: 14 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, मौत; लोगों ने चावल से भरा ट्रक फूंका

गुना. यहा एक बड़ा हादसा हुआ है। चावल लेकर जा रहे ट्रक ने एक 14 साल के बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद भीड़ ने ट्रक को आग लगा दी। लोगों ने प्रशासन की गाड़ियों के कांच भी फोड़ दिए। जनता लंबे वक्त से खराब सड़कों की शिकायत कर रहे थे।

आग के हवाले ट्रक

ट्रक सार्वजिनक वितरण प्रणाली (PDS) का चावल लेकर जा रहा था। घटना शनिवार सुबह 8 बजे की है। गोदाम से ट्रक PDS का चावल लेकर राघोगढ़ की राशन दुकान पर सप्लाई करने जा रहा था। नगर में घूसते ही एक एक बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों चावल से लदे ट्रक को आग लगा दी।

प्रशासन ने किसी तरह से काबू किया

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू कर लिया, लेकिन ट्रक पूरी तरह से जल गया। SP राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है। ट्रक में कितना चावल भरा हुआ था और कितना जल गया, यह खाद्य विभाग की टीम जांच करेगी।

truck ट्रक ने कुचला बच्चे truck full of rice crushed by death 14 year old boy Negligence