PANNA: विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे पर छिड़का पेट्रोल, आग लगाई, हालत गंभीर 

author-image
Sachin Tripathi
एडिट
New Update
PANNA: विवाद के बीच एक युवक ने दूसरे पर छिड़का पेट्रोल, आग लगाई, हालत गंभीर 

PANNA. दो युवकों के बीच बहस से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पहले ने दूसरे के ऊपर पेट्रोल डाल कर जला दिया। आग से झुलसे युवक को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने एक अन्य जिला के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत आने वाले गांव रगोली भड़रा के एक 25 साल के युवक को पेट्रोल डाल कर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से आग में झुलसे युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर ले जाया गया। जहां से उसे कटनी के लिए रेफर कर दिया गया। 



शाह नगर पुलिस थाना प्रभारी भगवान सिंह ने मीडिया ने को बताया कि रगोली भड़रा के ही निवासी आरोपी अजय सिंह और उसके साथियों ने युवक के शरीर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। दोनों के बीच पुराना झगड़ा बताया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 


MP Crime News पन्ना न्यूज़ Panna crime news The sootr news Mp latest news in hindi पन्ना क्राइम न्यूज़ दो युवकों के बीच झगड़ा युवक गंभीर रूप से झुलसा पेट्रोल डालकर आग Shahnagar police station एमपी न्यूज़ एमपी लेटेस्ट न्यूज़ इन हिंदी
Advertisment