PANNA. दो युवकों के बीच बहस से शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि पहले ने दूसरे के ऊपर पेट्रोल डाल कर जला दिया। आग से झुलसे युवक को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। युवक की हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने एक अन्य जिला के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत आने वाले गांव रगोली भड़रा के एक 25 साल के युवक को पेट्रोल डाल कर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर रूप से आग में झुलसे युवक को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर ले जाया गया। जहां से उसे कटनी के लिए रेफर कर दिया गया।
शाह नगर पुलिस थाना प्रभारी भगवान सिंह ने मीडिया ने को बताया कि रगोली भड़रा के ही निवासी आरोपी अजय सिंह और उसके साथियों ने युवक के शरीर में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। दोनों के बीच पुराना झगड़ा बताया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।