गुना में बीजेपी ने नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 6 लोगों को दिया नोटिस, अनुशासनहीनता का है मामला

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
गुना में बीजेपी ने नप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 6 लोगों को दिया नोटिस, अनुशासनहीनता का है मामला



नवीन मोदी, GUNA. भाजपा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री मुकेश जाटव द्वारा आज नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी एवं पार्षद वार्ड 16 दिनेश शर्मा, वार्ड 18 कैलाश धाकड़, वार्ड 3 बबिता राजेश साहू एवं वार्ड 9 सुमन लालाराम लोधा को नगर पालिका चुनाव गुना के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा मैंडेट के खिलाफ मतदान करने पर अनुशासनहीनता मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यहां यह बता दें कि गुना नगरपालिका चुनाव में पार्टी ने भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सुनीता-रविन्द्र रघुवंशी के नाम मेंडेट जारी किया था। वही सिंधिया समर्थक सविता-अरविंद गुप्ता ने पार्टी के मेंडेट का विरोध करते हुए अपना अध्यक्ष पद हेतु नामांकन भरा था। नामांकन भरने के पूर्व रायसुमारी को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल व्यावरा आए थे जिसमें बहुमत भाजपा की सुनीता रविन्द्र रघुवंशी के पक्ष में दिखा। इसी दिन चुनाव के पूर्व प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने पार्टी के फेवर में बहुमत बनाने को लेकर चाचौड़ा के अजगरी में भी समझाइश दी थी और मेंडेट के पक्ष में मतदान करने कहा था। 





सविता अरविंद गुप्ता 1 वोट से जीतीं





इस पूरे समझाइश के दौरान उनके समक्ष अभद्र पूर्ण व्यवहार करने से पार्षदों ने गुरेज नहीं किया था। नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया के दौरान पार्टी के मेंडेट विरोध करते हुए सविता अरविंद गुप्ता ने अपना नामांकन जमा किया था। वोटिंग में कुछ पार्षदो ने मेंडेट के विरोध में वोटिंग की जिसमें दोनो प्रत्याशियों को बराबर मत मिले, जिसमे कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने पर्ची डलवाई थी। जिसमे सविता अरविंद गुप्ता 1 वोट से जीतीं। इस जीत का लगातार पार्टी स्तर पर कार्रवाई की मांग की जाती रही है, वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया से अपने समर्थकों के साथ पहुंचे अध्यक्ष पति से भी मिलने से मना कर दिया था। अब इतने दिनों बाद भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों पर नोटिस जारी किया है जो तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार नहीं कर सके।



Vice President Guna BJP action Guna Municipality President Indiscipline in Guna BJP Indiscipline in Guna Municipality Election गुना बीजेपी की कार्रवाई गुना नप अध्यक्ष उपाध्यक्ष को नोटिस गुना बीजेपी में अनुशासनहीनता गुना नप चुनाव में अनुशासनहीनता