जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा, पिता की सेवा से बचने कलियुगी बेटा बन गया हैवान, चेहरे को चाकू से गोदा, गले घोंटकर की हत्या

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
जबलपुर में अंधे हत्याकांड का खुलासा, पिता की सेवा से बचने कलियुगी बेटा बन गया हैवान, चेहरे को चाकू से गोदा, गले घोंटकर की हत्या

राजीव उपाध्याय, JABALPUR. थाना पनागर अंतर्गत पिछले माह हुई अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने कलियुगी बेटे को दबोच लिया है। दरअसल पिता मानसिक कमजोर था और घर में कहीं भी मल-मूत्र कर देता था। जिसकी सेवा से बचने के लिए हैवान बेटे ने बीच रास्ते पहले तो पिता के चेहरे को चाकुओं से गोदा और फिर गले में पैर रखकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पकड़े गए बेटे से पुलिस पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार 26 नवम्बर 2022 को ग्राम कसही में हत्या होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर विजय अम्भोरे स्टाफ  के साथ ग्राम कसही पहुंचे जहां गुड्डीबाई प्रजापति  ने बताया था कि वह मजदूरी करती है तथा उसके पति मुन्नालाल प्रजापति  (55) मड़ई रांझी में गुप्ता ट्रेडर्स में काम करते है। वह एवं उसके पति मुन्नालाल मजदूरी के लिये घर से निकले थे, ग्राम झुरझुरू पुल तक वह और पति साथ में गये वहां से वह ग्राम झुरझुरू में गौरव शर्मा की साइट में ठेकेदार वीरेन्द्र महोबिया के साथ काम करने चली गयी और उसके पति पैदल-पैदल मडई रांझी चले गये । वह शाम को अपने साथ काम करने वाले गांव के मजदूर राहुल गोड़के साथ बाइक में बैठकर वापस घर आ रही थी तभी रास्ते में उसके पति पड़े मिले, जो लहूलुहान थे। वह पति को घर लेकर पहुंची लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुके थे।  



यह भी पढ़ेंः ग्वालियर में खूंटे पर गाय बांधने को लेकर 2 पक्षों में विवाद, दबंगों ने लाठी-डंडे बरसाए बंदूक भी लहराई, 4 पर नामजद केस

     

पुलिस को हुआ शक तो सुलझ गयी मौत की गुत्थी      



घटना के बाद गठित टीम को पता चला कि मृतक मुन्नालाल एवं बेटे बृजेन्द्र प्रजापति का आये दिन घर में वाद विवाद होता रहता था, बेटा ब्रजेन्द्र जो ड्राइवरी करता है ने पूछताछ पर बताया कि वह पारले फैक्ट्री रिछाई से माल लोड कर छिंदवाड़ा जा रहा था। भेड़ाघाट के पास सूचना मिलने पर वह वाहन रोड किनारे खड़ा कर वापस पहुंचा था, जबकि पुलिस पड़ताल में ज्ञात हुआ कि उसी दिन ब्रजेन्द्र के  वाहन में ग्राम निपनिया में डीजे लोड हो रहा था, ब्रजेन्द्र 2 घंटे निपनिया गॉवा से गायब था।



कड़ी पूछताछ में कुबूला 



शंका होने पर मृतक मुन्नालाल के पुत्र बृजेन्द्र प्रजापति उर्फ  बिज्जू को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो ब्रजेन्द्र ने बताया कि उसका  पिता  मुन्नालाल प्रजापति  मानसिक रूप से कमजोर था एवं घर में खाना खाते या सोते-उठते समय अचानक लैट्रिन बाथरूम कर लेता था जो उसे ही साफ सफाई करनी पड़ती थी। जिससे परेशान होकर करीब एक महीने से ही पिता की हत्या करने का मन बना लिया था । घटना दिनांक को उसके पिता मुन्नालाल रांझी से काम करके लौट रहा था, रास्ते मे नहर किनारे मौका पाकर उसने पहले पिता मुन्नालाल के चेहरे पर चाकू से वार किया , पिता मुन्नालाल के जमीन पर गिर जाने पर पैर से गला दबाकर पिता की हत्या कर दी थी। आरोपी बेटे की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के वक्त पहने कपड़े, जूते जप्त करते हुये आरोपी बिज्जू उर्फ  बृजेश प्रजापति को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


Blind murder in Jabalpur Blind murder revealed in Jabalpur son killed father in jabalpur son brutally murdered his father जबलपुर में अंधा हत्याकांड अंधा हत्याकांड की गुत्थी उलझी अंधा हत्याकांड का पर्दाफाश जबलपुर में कलियुगी बेटा बना हैवान