भोपाल. पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद दिल्ली में मंथन हुआ। सीडब्ल्यूसी की बैठक में हार के कारणों पर मंथन तो हुआ लेकिन नतीजे कुछ सामने नहीं आए। इसे लेकर एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट किया है। इस ट्वीट को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। बड़ी बात ये हैं कि इस ट्वीट को उन्होंने राहुल गांधी को भी टैग किया है। अरुण यादव ने ट्वीट किया है कि किसको फिक्र है कि कबीले का क्या होगा।
किसको फिक्र है कि "कबीले" का क्या होगा..!
सब इसी बात पर लड़ते है कि "सरदार" कौन होगा..!!@INCIndia @INCMP @RahulGandhi
— Arun Subhash Yadav ???????? (@MPArunYadav) March 16, 2022
उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को टैग करते हुए आज ट्वीट किया है कि किसको फिक्र है कि 'कबीले' का क्या होगा। सब इसी बात पर लड़ते हैं कि 'सरदार' कौन होगा..!! अरुण यादव के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने रिप्लाई किया है कि वास्तविक स्थिति यही है। कहा जा रहा है कि अरुण यादव ने पार्टी की स्थिति को लेकर ही यह ट्वीट किया है।