भाई के निधन पर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, तीन की मौत, तीन घायल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भाई के निधन पर जा रहा परिवार हादसे का शिकार, तीन की मौत, तीन घायल

Gwalior. ग्वालियर में सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में दो महिलाएं शामिल है। पीड़ित यूपी के इटावा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, भाई का निधन होने पर परिवार कार से शाजापुर जा रहा था। लेकिन घाटीगांव में हादसा हो गया। मृतकों में मां, बेटी और देवर शामिल है।  



घाटीगांव के पास हुआ हादसा



बताया गया कि इटावा निवासी एक राजावत परिवार का एक भाई शाजापुर में रहता था जिसका निधन कल ही हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर पूरा परिवार और उनकी एक विवाहित बेटी कार से इटावा से शाजापुर के लिए निकले थे। कार ग्वालियर से लगभग 28 किलोमीटर दूर आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंची, इसी दौरान सामने से तेजी से एक ट्रक आ गया। कार चालक ने उससे बचने के लिए काफी कोशिश की। लेकिन ट्रक से टकराकर कार अनियंत्रित हो गई, और वह गढ्ढे में जा गिरी।  



फरार हुआ ट्रक ड्रायवर



हादसे के बाद ट्रक ड्रायवर मौके से फरार हो गया। वहां से निकल रहे राहगीर ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल के लिए रवाना किया।


ग्वालियर Madhya Pradesh death सड़क हादसा Road Accident मौत घाटीगाँव पुलिस police मध्यप्रदेश Ghatigaon Gwalior