indore. मध्य प्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के लिए सरकार द्वारा म.प्र. इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन ( एमपीआईडीसी) द्वारा 28 से 30 अप्रैल तक ऑटो एक्ससपो-2022 का आयोजन सुपर कॉरिडोरऔर पीथमपुर के नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रेक पर किया जा रहा है। 29 अप्रैल को इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। सभी के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि ऑटो एक्सपो में तीन दिन में देश की करीब सौ प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी। करीब एक हजार कंपनियां इसमें हिस्सा लेंगी। एक्सपो में ई-व्हीकल, ईंधन चलित पैसेंजर कार, कमर्शियल व्हीकल, एग्रीकल्चर व्हीकल, अर्थमूविंग और कन्सट्रक्शन व्हीकल आदि उत्पाद प्रदर्शित होंगे। इंदौर को सफाई में नंबर वन बनाने वाले उन उपकरणों का प्रदर्शन भी यहां होगा जिनका उपयोग इंदौर नगर निगम करती है।
स्टार्ट अप और निवेश को प्रोत्साहन
श्री सिंह के मुताबिक प्रदेश में स्टार्ट अप को प्रोत्साहित करने के लिए एक्सपो में अलग झोन बनाया गया है। इसमें ऑटो सेक्टर से संबंधित विभिन्न स्टार्टअप को निःशुल्क स्थान उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह निवेश प्रोत्साहन के लिए बायर्स-सेलर्स मीट, बिजनेस-टू-गर्वनमेंट मीट, बिजनेस टू बिजनेस मीट आदि सेशंस भी आयोजित किए जाएंगे । इस मौके पर प्रदेश के प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा भी अतिथियों को प्रदेश की नीतियों की जानकारी दी जाएगी। आयोजन में उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी शिरकत करेंगे।
सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे
आयोजन को और रुचिकर बनाने के लिए सुपर कॉरिडोर पर ही 28 अप्रैल को शाम छह बजे संगीत संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रतिष्ठित बैंड रंगीसारी (कनिष्क सेठ) और बल्लीमारन (पीयूष मिश्रा प्रोजेक्ट) अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी तरह 30 अप्रैल को शाम छह बजे कबीर कैफे की प्रस्तुति होगी। फूड कोर्ट भी स्थापित होगा जिसमें 56 दुकान, सराफा चौपाटी और इंदौर के अन्य प्रसिद्ध व्यंजन उपलब्ध रहेंगे।
ये प्रमुख कंपनियां आएंगी
-जेसीबी इंडिया
-निसान रेनॉल्ट
-मर्सिडीज बैंज
-एमजी हेक्टर
-ऑडी इंडिया
-फोर्स मोटर, इंडिया
-जेगुआर लैंड रोवर
-स्कोडा
-जीप
-हीरो मोटोकार्प
-पिनेकल इंडस्ट्रीज लि.
-बीएमडब्ल्यू इंडिया
-मारूति सुजुकी
-महिंद्रा एंड महिंद्रा
-होंडा कार्स
-हुंडई कार्स
-जेएमबी ऑटो लि.
-केस न्यू हॉलैंड कंस्ट्रक्शन कंपनी
-कावासाकी
-रेलसन इंडिया
-पियाजिओ व्हीकल
-जेके टायर
-ब्रिजस्टोन
सहित करीब सौ से ज्यादा कंपनियां अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेंगी।