मप्र के ग्वालियर में 45 करोड़ की लागत से माइक्रो इरिगेशन स्कीम को सरकार से मिली मंजूरी, 3 हजार 700 हेक्टेयर में होगी सिचाईं

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
मप्र के ग्वालियर में 45 करोड़ की लागत से माइक्रो इरिगेशन स्कीम को सरकार से मिली मंजूरी, 3 हजार 700 हेक्टेयर में होगी सिचाईं

देव श्रीमाली , GWALIOR. मध्यप्रदेश सरकार ने ग्वालियर जिले को 44 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से एक बहुप्रतिष्ठित टिकटोली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को मंजूरी दे दी है। इस सिंचाई परियोजना से विकासखंड मुरार के 27 गांव के किसानों की 3 हजार 700 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में टिकटोली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की मंजूरी दी गई है। इस दौरान कार्यक्रम में कई बीजेपी कार्यकर्ता, सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।





इन 27 गांव की जमीन होगी सिंचित





राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि टिकटौली सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से हस्तिनापुर, चकमहाराजपुरा, फुसावली, तोर, मुख्तियारपुरा, फूले का पुरा, आरोसा, रिपुआपुरा, लोहारपुरा, सुमावली, बेहट, हरिजनपुरा, गूंजना, इकोनाबेहट, गडरौली, दंगियापुरा, दंगियापुरा का चक, टिकटोली, घुसगवां, लाखापुरा, बेनीपुरा, अरी, एरौरा, जिगिनिया, थापक का पुरा, चकगुंधारा व लोहारपुरा गांव की कुल 3 हजार 700 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। यानी इस परियोजना के शुरू होने के बाद जिले के कुल 27 गांव के ग्रामीणों को फायदा होगा।





ग्रामीण विधानसभा बचाने की कवायद





2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को छह विधानसभा सीटों में से पांच पर विजय हासिल हुई थी, वहीं करारी में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह मामूली अंतर से ही सही लेकिन अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे। वे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के काफी नजदीक कहे जाने वाले विधायक माने जाते हैं। कमलनाथ सरकार पलटने के बाद फिर से सत्ताशीन हुई। बीजेपी की शिवराज सरकार में ग्वालियर से बीजेपी कोटे के वे इकलौते मंत्री है।





जीत में था मामूली अंतर



ग्वालियर संभाग में इन दिनों बीजेपी के सिर्फ दो मंत्री है। दूसरे दतिया से जीते गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा हैं। कुशवाह उद्यनिकी मंत्री हैं। वे बहुत मामूली अंतर से जीते थे, इसलिए बीजेपी हर हाल में अपनी इस सीट को बचाना चाहती है। पिछले दिनों सीएम ने ग्वालियर ग्रामीण के नाम से नई तहसील बनाने और क्षेत्र में पेयजल योजना के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की थी। वहीं, आज ग्वालियर को माइक्रो इरिगेशन की यह महत्वाकांक्षी योजना को मंजूरी मिल गई है।



MP News एमपी न्यूज Gwalior News ग्वालियर न्यूज CM Shivraj Singh सीएम शिवराज सिंह Micro irrigation scheme CM news सूक्ष्म सिंचाई परियोजना सीएम न्यूज