देव श्रीमाली, GWALIOR. आज 5 फरवरी से पूरे प्रदेश में सरकार अपनी उपलब्धियां और विकास जनता को दिखाने के लिए विकास यात्राएं शुरू करने जा रही है। इसके जरिए बीजेपी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अपनी राह आसान करना चाहती है। लेकिन ग्वालियर की बदहाल सड़कें उसका रास्ता रोके खड़ी है। हालात इतने खराब हैं कि ऊर्जा मंत्री की विधानसभा ग्वालियर क्षेत्र से आज जिन सड़कों से विकास यात्रा गुजरनी है, वहां घरों पर खराब सड़क निर्माण की नाराजगी भरे बैनर लगे हैं। हालांकि ऊर्जा मंत्री का कहना है कि "यह बैनर जनता ने नहीं किसी और ने लगाए हैं, पब्लिक सब जानती है"। मंत्री की यात्रा ठीक से निकल जाए इसके लिए कल ( 4 फरवरी) रात भर नगर निगम कर्मचारी सड़कों के गड्ढे भरते नजर आए।
खराब सड़कों के खिलाफ लोगों ने लगाए बैनर
ग्वालियर में खराब सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी भरे बैनर दीवारों पर लगाकर अपना विरोध जताया है। लोगों का आरोप है कि सड़क का निर्माण कार्य तकनीकी के अभाव में गलत तरीके से और गुणवत्ता विहीन किया जा रहा है। बैनर पर लिखा है कि "शब्द प्रताप फोर्ट रोड का निर्माण कार्य उचित तकनीक से करो वरना सड़क निर्माण कार्य बंद करो"। मजेदार बात ये है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पागलखाना तिराहा से कोटेश्वर तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर शब्द प्रताप और उरवाई गेट के लोगों ने बैनर लगाए है और विकास यात्रा भी यहीं से निकलना है।
रात भर चलता रहा काम
तोमर आज 5 फरवरी को जिस क्षेत्र में अपनी विकास यात्रा लेकर गुजरने वाले हैं, उस पूरे इलाके की सड़कें बुरी तरह से खुदी पड़ी हैं और उनमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इन पर पैदल चलने के लिए कल दिन रात काम चलता रहा, ताकि इतने गड्ढे भर दिए जाएं कि विकास यात्रा सड़क से निकल सकें।
ये खबर भी पढ़िए...
प्रभारी मंत्री ने दिए निर्देश तो रात में भरे गड्ढे
खास बात ये है कि विकास यात्रा से पहले शहर की बदहाल और खराब सड़कों को लेकर शुक्रवार (3 फरवरी) को आयोजित समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि विकास यात्रा के मार्ग वाली सभी सड़कों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। इसके बाद खराब सड़कों पर निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है। रात भर गड्ढे भरने का काम किया गया।
मंत्री बोले- सड़कों में क्या खराबी लोग खुलकर बताएं
वहीं खराब सड़क मामले पर क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर का बयान भी सामने आया है । उनका कहना है कि सड़क निर्माण कार्य में क्या खराबी है? जिन्हें परेशानी है वह लोग उन्हें खुलकर बताएं। तोमर ने यह भी कहा है कि जो पोस्टर उस रास्ते पर लगाए गए हैं, वह जनता ने नहीं कुछ और लोगों ने ही लगाए हैं और पब्लिक सब जानती है। ग्वालियर शहर भर में बेहतर सड़क निर्माण हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।